शोक-समाचार : वरिष्ठ पत्रकार को श्रद्धांजलि

0

 पत्रकार कैलाश वाजपेई। फाइल फोटो

कानपुर : वरिष्ठ पत्रकार कैलाश वाजपेई का निधन 23 जनवरी 2022 दिन रविवार हो गया। कानपुर के भगवत दास घाट पर 24 जनवरी की सुबह उनका दाह संस्कार किया गया। उनके छोटे पुत्र मनीष बाजपेयी ने उन्हें मुखाग्नि दी। वह 76 वर्ष के थे। कानपुर प्रेस क्लब परिवार की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। भगवान से प्रार्थना की गई कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। दुख की इस घड़ी मे प्रेस क्लब परिवार उनके साथ है। स्व. कैलाश वाजपेई भारत के प्रसिद्ध विकली अखबार ब्लिट्ज के कानपुर के लंबे समय तक संवाददाता रहे। उनकी गिनती प्रदेश के जाने माने निर्भीक पत्रकारों में होती थी। ब्लिट्ज अखबार बंद होने के बाद वह काफी दिनों से पत्रकारिता से विरत थे। उनके परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री का भरा पूरा परिवार है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top