कानपुर : कोपरगंज निवासी श्रीमती देवी कुमारी शुक्ला पत्नी स्वर्गीय प्रेम सागर शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। सिविल लाइंस स्थित लीलामणि अस्पताल में सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार भगवत दास घाट पर किया गया। उनके पुत्र संजय शुक्ला ने उन्हें मुखाग्नि दी। वह अपने पीछे दो पुत्रों और तीन पुत्रियों से भरा पुरा परिवार छोड़ गई हैं।
शाेक संवेदना : देवी कुमारी शुक्ला पंचतत्व में विलीन
January 28, 2022
0
Tags
Share to other apps
if you have any doubt,pl let me know