विश्वविद्यालय का 37 हेक्टेयर में होगा निर्माण, 700 करोड़ रुपये आएगी लागत
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, मेरठ
जिले के सरधना तहसील के सलावा गांव में 36.98 हेक्टेयर में बनने जा रहे लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से उतर प्रदेश के पहले विश्वस्तरीय खेल विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इसका नाम मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय रखा गया है।
इसमें प्रशासनिक ब्लाक, एकेडमिक ब्लाक, सेंट्रल लाइब्रेरी, आडिटोरियम, फैसिलिटी सेंटर (बैक, डाकघर व दुकान), शापिंग कांप्लेक्स, मेंटीनेंस कार्यालय, हेल्थ सेंटर, पुलिस चौकी, अतिथि गृह, कुलपति आवास, पुरुष-महिला छात्रावास, अधिकारियों व कर्मचारियों के अलग-अलग टाइप 2, 3, 4 व 5 आवास, मल्टी परपज हाल, जिम सेंटर, योगा हाल, ओलिंपिक लेवल स्वीमिंग पूल, गार्ड रूम, बास्केट बाल, लान टेनिस, वालीबाल कोर्ट, 100 मीटर ट्रैक, हाकी ग्रांउड, फुटबाल, एथलेटिक्स, हैंडबाल कोर्ट, 60 मीटर शूटिंग रेंज, 90 मीटर शूटिंग रेंज व 125 मीटर शूटिंग रेंज बनाया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग ने प्रारंभिक आंकलन के अनुसार 574 करोड़ की डीपीआर शासन को भेजी थी। डिजाइन व मास्टर प्लान दिल्ली की डीडीएफ कंसल्टेंट संस्था बना रही है। डीडीएफ कंसल्टेंट ने देश भर में कई आइआइटी, आइआइएम, एनआइएफटी, केंद्रीय विवि, मेडिकल कालेज आदि का मास्टर प्लान व डिजाइन तैयार किया है।
if you have any doubt,pl let me know