प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
कर निर्धारण में गड़बड़ी और 25 लाख रुपये कर चोरी में मुरादाबाद के वाणिज्यकर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-वन अरविंद कुमार समेत 14 अधिकारियों को शासन ने निलंबित कर दिया है। इस प्रकरण की शिकायत होने पर शासन ने इसकी जांच कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह से कराई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने कार्रवाई की है। इसमें दो एडिशनल कमिश्नर, चार ज्वाइंट कमिश्नर, चार असिस्टेंट कमिश्नर और चार वाणिज्य कर अधिकारी हैं।
वाणिज्यकर सचल दल ने 26 एवं 27 जुलाई 2021 दो वाहन यूपी-23 टी, 5177 और यूपी-23 एटी 1745 को जांच के लिए पकड़ा था। सचल दल के अधिकारियों ने कार्रवाई की, जिसमें लाखों की कर चोरी एवं गड़बड़ी की शिकायतें हुईं थीं। इस मामले में अधिवक्ताओं के अलावा विभागीय स्तर पर भी गोपनीय शिकायतें की गईं। इसके बाद फिर से संशोधित आदेश पारित करते हुए टैक्स व अर्थदंड जमा कराया गया।
नियमित: एक गाड़ी से 10 लाख 97 हजार 705 रुपये और दूसरी गाड़ी से 15 लाख 37 हजार 121 रुपये के राजस्व हानि हुई थी। इन शिकायतों की जांच शासन ने कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह से कराई थी। उनकी जांच रिपोर्ट पर शुक्रवार शाम शासन स्तर से कार्रवाई की गई।
अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर संजीव मित्तल ने बताया क्षकि सचल अधिकारियों की अनियमित कार्यप्रणाली और जोनल कमिश्नर द्वारा भ्रामक रिपोर्ट भेज जाने पर 14 अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
इन अधिकारियों पर कार्रवाई
- अरविंद कुमार, एडिशनल कमिशनर ग्रेड वन।
- अवधेश कुमार सिंह, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू।
- अनिल कुमार राम त्रिपाठी, ज्वाइंट कमिश्नर ज्वाइंट कमिश्नर विशेष अनुसंधान शाखा सम्भल ए मुरादाबाद।
- चंद्र प्रकाश मिश्र, ज्वाइंट कमिश्नर विशेष अनुसंधान शाखा सम्भल बी मुरादाबाद।
- डा. श्याम सुंदर तिवारी, ज्वाइंट कमिश्नर कारपोरेट मुरादाबाद।
- अनूप कुमार प्रधान, ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक सम्भल बी मुरादाबाद।
- कुलदीप सिंह प्रथम, असिस्टेंट कमिश्नर सचल दल चतुर्थ इकाई मुरादाबाद।
- सतेंद्र प्रताप, असिस्टेंट कमिश्नर सचल दल पंचम इकाई मुरादाबाद।
- राकेश उपाध्याय, असिस्टेंट कमिश्नर सचल दल षष्टम इकाई मुरादाबाद।
- देवेंद्र कुमार प्रथम, असिस्टेंट कमिश्नर सचल दल द्वितीय इकाई मुरादाबाद।
- नवीन कुमार, वाणिज्यकर अधिकारी विशेष अनुसंधान शाखा संभाग ए मुरादाबाद।
- विजय कुमार सक्सेना, वाणिज्यकर अधिकारी सचल दल चतुर्थ इकाई मुरादाबाद।
- आशीष महेश्वरी, वाणिज्य कर अधिकारी सचल दल प्रथम इकाई मुरादाबाद।
- हरित कुमार, वाणिज्यकर अधिकारी सचल दल पंचम इकाई मुरादाबाद।
if you have any doubt,pl let me know