Priyanka Gandhi said in Lucknow – Congress manifesto will be a document to prepare the way for the Progress of the State : लखनऊ में प्रियंका गांधी ने कहा- कांग्रेस का घोषणा पत्र प्रदेश की प्रगति का रास्ता तैयार करने वाला दस्तावेज होगा

0

डॉ.आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर प्रियंका गांधी ने चित्र पर माल्यापर्ण करके दी श्रद्धांजलि


कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करतीं प्रियंका गांधी।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी सोमवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में चुनाव से जुड़ी तमाम कमेटियों की बैठक में शामिल हुईं। सबसे पहले उन्होंने डॉ.आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रियंका गाँधी ने संविधान निर्माण में डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद किया। प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यह प्रदेश की प्रगति का रास्ता तैयार करने वाला दस्तावेज होगा।

डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करतीं प्रियंका।


सोमवार सुबह लखनऊ पहुँचने के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रियंका गांधी ने सोमवार को घोषणा पत्र कमेटी, समन्वय समिति, इलेक्शन एवं कैंपेन कमेटी की बैठक में हिस्सेदारी की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों तथा वंचित वर्ग एवं सभी तबके के लोगों का विशेष ध्यान रखा जायेगा। 


बैठक में पूर्व सांसद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, श्रीमती बेगम नूर बानो, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, अजय राय, रणजीत सिंह जूदेव, श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शहला अहरारी, पार्षद ममता चौधरी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top