प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के बर्रा 5 में बिना मंजूरी खोदी जा रही सड़क को विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शनिवार को मौके पर जाकर रुकवा दिया। ठेकेदार के आदमियों को पकड़ कर जनतानगर पुलिस चौकी ले गए। वहां जाकर उन्हें बंद करा दिया।
बर्रा 5 में गैस की लाइन के लिए प्रशासन से बिना अनुमति लिए ठेकेदार द्वारा सड़क की खुदाई की जा रही थी। वहां के निवासियों ने विधायक सुरेंद्र मैथानी से इसकी शिकायत की। विधायक ने मौके पर जाकर जांच की। उन्होंने ठेकेदार के सुपरवाइजर से रोड कटिंग चार्ज जमा होने की रसीद और खुदाई के लिए अनुमति पत्र मांगा तो वह नहीं दिखा सका।
टेलीफोन पर ठेकेदार से भी बात की। ठेकेदार रोड कटिंग चार्ज जमा न होने की बात कही। इस पर विधायक भड़क गए और नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को हड़काया तथा तुरंत बर्रा थानाप्रभारी और पार्षद दीपा द्विवेदी से बात कर अविलंब फोर्स बुलवाया। उनकी मौजूदगी में उन्होंने गैस मीटरों,पाइप लाइनों को सूची बनवाकर पुलिस को सौंपा। इसके बाद नगर निगम जोन 5 के अधिकारी आरके सिंह से टेलीफोन पर वार्ता कर उनको भी सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
if you have any doubt,pl let me know