Insult of journalist from Central Government Home Minister State : गृह राज्य मंत्री द्वारा पत्रकारों का अपमान

0
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, कानपुर


देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी उर्फ टेनी द्वारा पत्रकारों को अपशब्द कहकर अपमानित करने के विरोध में गुरुवार को कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पांडेय सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिलकर पुतला फूंका है। साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की है।

सैकड़ों की तादाद में पत्रकारों का समूह जुलूस के रूप में कानपुर प्रेस क्लब से निकलकर परेड चौराहे पहुंचा। वहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (टेनी) का पुतला फूंका। साथ ही टेनी मुर्दाबाद के नारे भी लगाते रहे।

पत्रकारों द्वारा उसी समय सीओ कोतवाली के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है। उसके माध्यम से मांग की गई कि ऐसे मंत्री को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। सार्वजनिक रूप से मीडिया से माफी भी मांगें। साथ ही उनकी बदजुबानी पर अंकुश भी लगाया जाए अन्यथा समस्त पत्रकार लखीमपुर की गली-गली में जाकर राज्य मंत्री का पुतला दहन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top