प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
वाराणसी में विश्व हिंदी साहित्य परिषद की ओर से आयोजित एक समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ख्यात्ति प्राप्त कवि, राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षाविद व पत्रकार डॉ. सुरेश अवस्थी को विश्व वागेश्वरी सम्मान से सम्मानित किया गया।
हिंदुस्तानी अकादमी, प्रयागराज के अध्यक्ष डॉ. उदय प्रताप सिंह, पूर्वांचल विश्व विद्यालय की कुलपति डॉ. निर्मला एस मौर्य और विदेश विभाग भारत सरकार की पत्रिका ' गगनांचल ' के संपादक डॉ. आशीष कंधवे व स्वामी जी महाराज ने उन्हें साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं के लिए मंत्रोच्चार के बीच उन्हें सम्मान प्रदान किया।
डॉ. अवस्थी की अभी तक गद्य व पद्य की 16 साहित्यिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्होंने अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड सहित डेढ़ दर्जन से अधिक देशों में हिंदी कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ व कार्यशालाओं में भागीदारी करके हिंदी साहित्य व भाषा के प्रचार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके साथ ही विभिन क्षेत्रों में विशिष्ट सेवाओं के लिए 6 अन्य विद्वानों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर तुलसी साहित्य के विश्व प्रसिद्ध विद्वान आचार्य राजपति दीक्षित के सहित्यिक अवदान पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भी हुई।
if you have any doubt,pl let me know