1100 लोग एक साथ कर सकेंगे सच्चरित्र का पाठ
मंदिर के साथ बनेगा वृद्धाश्रम और अनाथ आश्रम
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
देश के पहले श्री साई सच्चरित्र महापीठ की नींव सोमवार को कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र के सलेमपुर में रखी गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडितों ने नींव खुदाई का कार्य प्रारंभ कराया।आचार्य पंडित प्रदीप कुमार बाजपेई ने विधिवत पूजन संपन्न कराया।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पूर्व शिक्षक ज्ञानेंद्र कुमार बाजपेई, औद्योगिक मंत्री सतीश महाना के क्षेत्रीय प्रतिनिधि विनय मिश्रा ने साई बाबा की जयघोष के साथ जमीन पर फावड़े चला कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
श्री साई सच्चरित्र महापीठ ट्रस्ट के चेयरमैन शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर नगर स्थित महाराजपुर के सलेमपुर में महापीठ का निर्माण सोमवार से प्रारंभ हो गया है। इसके अंतर्गत श्री शिरडी साई बाबा का भव्य मंदिर, वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम आदि का निर्माण कराया जाएगा। मंदिर में अनवरत रूप से श्री साई सच्चरित्र का पाठ होता रहेगा।
मंदिर के गर्भगृह में करीब 1100 भक्त एक साथ श्री साई सच्चरित्र का पाठ कर सकेंगे।
तीन साल में पूरा होगा मंदिर निर्माण
लगभग एक लाख वर्ग फिट क्षेत्रफल में प्रस्तावित मंदिर का निर्माण कार्य तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस मौके पर डॉ. कुसुम श्रीवास्तव, कुसुम सचान, आर के पाण्डेय, डीडी सचान, प्रधान अमित कुमार, रामलाल पाल, गौरव कालरा, दीपक तिवारी, अजीत गुप्ता, जितेंद्र शुक्ला, मनीष आदि लोग मौजूद रहे।
नींव पूजन के उपरांत गणमान्य नागरिकों को सम्मानित भी किया गया।
यहां देखें नींव पूजन कार्यक्रम की वीडियो रिकार्डिंग
if you have any doubt,pl let me know