Firozabad News : बारात आने से पहले दुल्हन प्रेमी संग नगदी एवं जेवरात लेकर फरार

0
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, फिरोजाबाद


फिरोजाबाद जिले के थाना उत्तर के कौशल्या नगर क्षेत्र, जहां एक शादी कार्यक्रम हो रहा था। शादी के कार्यक्रम के मध्य में ही बारात आने से पहले दुल्हन अपने ही घर वालों को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर खिलाकर बेहोश कर दिया एवं आभूषण व नगदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नशीली चाय पीने से 6 लोग अचेत हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के मुताबिक बारात आने से पहले ही युवती ने चाय में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था। जिससे लोग बेहोश हो गए और वह वहां से भाग गई।


परिजनों की माने तो युवती की बारात शनिवार को आनी थी। घर में खुशी का माहौल चल रहा था। शादी की तैयारियां जोरों पर थी। इसी बीच शुक्रवार को रात को संगीत के दौरान घरवालों को नशीला पदार्थ मिली चाय पिलाकर सभी को बेहोश कर दिया और युवती अपने प्रेमी के साथ घर में रखे हुए जेवर और नगदी को लेकर वहां से रफूचक्कर गई।


चाय पीने से घर में 6 लोग अचेत हो गए। घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर प्रेमी की तलाश करने में जुट गई।
युवक व उसके प्रेमी की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश की है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top