Dream came true, Metro gift to Kanpur : सपना हुआ साकार, कानपुर को मेट्रो की सौगात

0

आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीतानगर मेट्रो स्टेशन तक की मेट्रो रेल से यात्रा


उसके बाद निरालानगर रेलवे मैदान में बटन दबाकर किया मेट्रो का लोकार्पण



राज कृष्ण पांडेय, कानपुर


आखिरकार सालों से कानपुरवासियों के दिल में दबी हसरत मंगलवार को पूरी हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो ट्रेन के पहले यात्री बने। उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीतानगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रेल से यात्रा की। गीता नगर मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल कर पीएम सड़क मार्ग से होते हुए निरालानगर के लिए रवाना हो गए हैं। 



फिर निरालानगर रैली स्थल पर बटन दबाकर मेट्रो का शुभारंभ किया। इधर बटन दबाते ही उधर बच्चों को लिए तैयार खड़ी मेट्रो ट्रैक पर दौड़ने लगी।



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले ट्रेन में प्रवेश का आग्रह किया तो मुख्यमंत्री ने उनसे पहले प्रवेश का आग्रह किया। प्रधानमंत्री सबसे पहले मेट्रो में प्रवेश करने वाले यात्री बने। उन्होंने क्यूआर कोड का टिकट हाथ में लिया और टिकट को आईआईटी मेट्रो स्टेशन के एएफसी गेट पर छुआ कर स्टेशन में प्रवेश किया। 



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मेट्रो की सवारी करते हुए गीता नगर मेट्रो स्टेशन आए। उसके बाद टिकट को गेट पर छुआ करके ही बाहर निकले। वहां से सड़क मार्ग से निराला नगर के रेलवे मैदान पहुंचे। यह उन्होंने बटन दबाकर मेट्रो का लोकार्पण किया।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top