CDS Bipin Rawat : सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 सैन्य अधिकारियों के निधन से अपूरणीय क्षति

0

अपना दल (एस) गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


तमिलनाडु के कुन्नूर में सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 सैन्य अधिकारियों व जवानों के असामयिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दुखद हादसे के शहीदों के प्रति संवेदना व शोक प्रकट करते हुए अपना दल (एस) गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के तत्वाधान में गुरुवार समय शाम 5:30 बजे शास्त्री चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष मोनू यादव के नेतृत्व में कानपुर महानगर जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, जिला महासचिव हेमंत सचान की उपस्थिति में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।



श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपना दल (एस) के प्रदेश, जिला, विधानसभा एवं फ्रंटल पदाधिकारियों की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुए शहीदों को मोमबत्ती जला दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि देश के पहले सीडीएस समेत 13 सैन्य अधिकारियों की मौत से भारी नुकसान हुआ है। इस अपूर्ण क्षति की कभी भरपाई नहीं हो सकती है। अपना दल एस के पदाधिकारी वह कार्यकर्ता उनकी निस्वार्थ देश सेवा में दिए गए योगदान के लिए नमन करते हैं।


इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच विजय चौरसिया, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच पप्पू साह, प्रदेश सचिव व्यापार मंच किशन जयसवाल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच बॉबी भाटिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आईटी मंच आशीष सिंह, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सचान, जिला उपाध्यक्ष शाहिद खान, जिला उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, महिला मंच जिलाध्यक्ष स्नेहा अग्रवाल, पूर्व श्रमिक मंच जिला अध्यक्ष विनोद पटेल, गोल्डी सचान एवं जिला मीडिया प्रभारी दीपक बाल्मीकि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top