प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
चकेरी के सिद्धनाथ घाट में मिला डॉक्टर सुशील का शव। चकेरी पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है। कल्याणपुर में पत्नी और बच्चों की हत्या करने वाले डॉक्टर का शव होने की जताई जा रही है आशंका। तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से आरोपी डॉक्टर चल रहा था फरार। पुलिस ने शव मिलने की पुष्टि की है। डीसीपी पश्चिमी मूर्ती और उनकी टीम की कई दिनों से कर रही थी मशक्कत। मौके पर पहुँचा पुलिस बल।
3 दिसम्बर को डॉक्टर सुशील ने पत्नी बेटे और बेटी की हत्या को दिया था अंजाम। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के डिविनिटी अपार्टमेंट में दिया था हत्याकांड को अंजाम। रविवार को चकेरी थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ घाट में मिला है शव।
if you have any doubt,pl let me know