Big News Omicron can Prove to be a boon for India : भारत के लिए वरदान साबित हो सकता ओमिक्रोन

0

देशभर के माइक्रोबायोलाजिस्ट वेबीनार के जरिए लगातार कर रहे हैं मंथन


लंबे समय तक कोरोना से प्रभावित व गंभीर रोगों से पीड़ितों के लिए घातक




प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


भारत के लिए कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन Omicron वरदान भी साबित हो सकता है। ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी से फैलता है, गंभीर नहीं है। ऐसे में वह देश में पहले फैले डेल्टा वैरिएंट के संक्रमण को रिप्लेस कर सकता है। जिससे प्राकृतिक इम्यूनिटी विकसित होगी। साथ ही देश में अब तक 85 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लगी है, जबकि 60 प्रतिशत लोगों को दोनो डोज लग चुकी है। ऐसे में प्राकृतिक इम्यूनिटी व वैक्सीन की इम्यूनिटी मिलकर हाइब्रिड इम्यूनिटी बनाएगी, जो ओमिक्रोन से बचाव करेगी। यह मानना है कि इंडियन एसोसिएशन आफ मेडिकल माइक्रोबायोलाजी के सदस्यों का जो वेबीनार के माध्यम से इस पर लगातार मंथन कर रहे हैं। इसके वेबीनार में जीएसवीएम मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग के प्रोफेसर डा. विकास मिश्रा भी शामिल रहे। Omicron 


अभी नहीं चेते तो ओमिक्रोन बरपाएगा कहर


विशेषज्ञों का मानना है कि विदेश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन Omicron का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। देश में भी धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है। ऐसे में सावधानी और सतर्कता जरूरी हो गई है। अगर अभी नहीं चेते तो देश में भी ओमिक्रोन कहर बरपा सकता है। इसके संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है, इसलिए अधिक से अधिक लोग संक्रमित हो सकते हैं। खासकर लंबे समय तक कोरोना से प्रभावित एवं गंभीर रोगों के पीड़ितों के लिए नया वैरिएंट ओमिक्रोन घातक है। Omicron 


ओमिक्रोन से उपजने वाले हालात पर नजर


प्रो. मिश्रा ने बताया कि ओमिक्रोन से उपजने वाले हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। देश-विदेश में नए वैरिएंट पर अध्ययन हो रहे हैं। अभी तक की स्थिति से स्पष्ट है कि ओमिक्रोन तेजी से संक्रमण फैलता है। हालांकि अपने यहां अभी 236 केस सामने आए हैं, जो विदेश यात्रा से लौटे हैं, उसमें दो उत्तर प्रदेश के हैं। प्रदेश में सभी कोरोना केस की जीनोम सिक्वेंसिंग नहीं हो रही है। इसलिए ओमिक्रोन का पता नहीं चल पा रहा है।


आने वाले तीन-चार सप्ताह अहम


प्रो. मिश्रा का कहना है कि ओमिक्रोन का संक्रमण अब तक 60 से अधिक देशों में फैल चुका है। ब्रिटेन में 96 हजार केस रिपोर्ट हुए हैं और एक मौत हुई है। आबादी के घनत्व के हिसाब से वहां तेजी से संक्रमण फैला है। देश में आबादी का घनत्व सघन है। इसलिए ओमिक्रोन को लेकर आने वाले तीन-चार सप्ताह बहुत ही अहम हैं। अगर देश में कोविड प्रोटोकाल का पालन ठीक से नहीं हुआ। देश में एक दिन में 10-12 लाख केस रिपोर्ट होंगे।



ओमिक्रोन संक्रमितों से मिले अहम तथ्य


  • तेजी से फैलता है संक्रमण
  • आक्सीजन की नहीं होती कमी
  • संक्रमितों में नहीं कोई लक्षण
  • 5-10 प्रतिशत को ही हुआ बुखार


यह उपाए अपनाएं


  • सभी लोग मास्क जरूर लगाएं।
  • भीड़-भाड़ की जगह पर जाने से बचें।
  • साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।
  • घर आने पर साबुन पानी से अच्छी तरह हाथ धाेएं।
  • बाहर जाएं तो कुछ भी छूएं तो हाथ सैनिटाइज करें।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top