Amit Shah in Hardoi : हरदोई में बोले अमित शाह, अब तो राम मंदिर बन के रहेगा

0

हरदोई में गृहमंत्री ने युवाओं को बताया जिगर का टुकड़ा



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, हरदोई


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हरदोई के राजकीय इंटर कालेज मैदान में आयोजित रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस कितना भी जोर लगा ले, अयोध्या में मंदिर बनने से अब कोई नहीं रोक सकता।




केंद्रीय गृहमंत्री ने युवाओं को जिगर का टुकड़ा बताया और कहा कि हरदोई भगवान नरसिंह और मदारी पासी, गंगा और गोमती की भूमि है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में भी जनता की लहर भाजपा की सरकार बनाएगी। 


अमित शाह ने कहा कि एक समय था जब माफिया का राज था, माताओं- बहनों को सड़कों पर निकलने में डर लगता था। वर्ष 2017 में जब योगी के नेतृत्व में सरकार बनी, सभी माफियाओं और बाहुबलियों को जमीदोज और जेल का रास्ता दिखाया।  भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया। 


सालों से श्रीराम मंदिर के लिए संघर्ष किया और आज उसे धरातल पर उतारने का काम किया। विपक्ष ताने मारता था कि मंदिर वहीं बनाएंगे पर तिथि नहीं बताएंगे। वर्ष 2019 में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन कराया। सपा बसपा कांग्रेस कितना भी जोर लगा ले पर मंदिर अब बनने से कोई नहीं रोक सकता।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top