उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य संगठन तथा सभी विभाग, उनके फ्रन्टल और प्रकोष्ठों की भूमिका तय
विधानसभा चुनाव की रणनीति पर सभी को दिये गये समयबद्ध क्रियान्वयन के लक्ष्य
कांग्रेस के अभियानों को घर-घर पहुंचाने पर हुई चर्चा एवं बनाई गई रणनीति
गैरकांग्रेसी सरकारों भाजपा, सपा एवं बसपा की खामियों को संकलित कर तैयार करेंगे चार्जशीट
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों से संबंधित ‘इलेक्शन स्ट्रेटजी कमेटी एवं चार्जशीट कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन किया। कांग्रेस के अभियानों को घर-घर पहुंचाने के साथ चुनाव जीतने की रणनीति पर व्यापक विचार विमर्श किया। कमेटी के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के चुनाव से सम्बन्धित विभिन्न विषयों एवं जनता से जुडे़ मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करते हुए सुझाव दिये।
कांग्रेस जनों से चर्चा करतीं प्रियंका गांधी। |
32 सालों से उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने वाली भाजपा, सपा एवं बसपा की सरकारों द्वारा जनता को धोखा देने और जनता के मुद्दों, सरकार की खामियों पर चार्जशीट तैयार करने के लिए चार्जशीट कमेटी के साथ रणनीति तैयार की। दोनों बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिवगण धीरज गुर्जर, रोहित चौधरी, प्रदीप नरवाल, बाजीराव खाडे़ एवं तौकीर आलम उपस्थित रहे।
विभिन्न फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों संग मंथन करतीं। |
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि सर्वप्रथम प्रियंका गांधी नेे चुनावी रणनीति और क्रियान्वयन से सम्बंधित स्ट्रेटजी कमेटी के साथ व्यापक मंथन किया। विधानसभा चुनाव 2022 की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति, कार्यक्रम एवं उनके समयबद्ध क्रियान्वयन से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में तय किये गये कार्यक्रमों के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए पार्टी के मुख्य संगठन एवं सभी विभागों, फ्रन्टल्स तथा प्रकोष्ठों की भूमिका एवं लक्ष्य निर्धारित किये गये।
इस बैठक में कमेटी के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व सांसद राकेश सचान के साथ बीपी सिंह, संजय कपूर एवं बृजलाल खाबरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव तथा मोहम्मद मुकीम, कमल किशोर कमांडो, अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी एवं विश्व विजय सिंह तथा मोनिन्दर सूद बाल्मीकि उपस्थित रहे।
पाण्डेय ने बताया कि दूसरी बैठक चार्जशीट कमेटी के साथ सम्पन्न हुई, जिसमें गैरकांग्रेसी भाजपा, सपा, एवं बसपा की सरकारों की खामियों को आगामी विधानसभा चुनाव में उजागर करना सुनिश्चित किया गया। इनके द्वारा जनता से किये गये झूठे वादों की सूची संकलित कर सभी मुद्दों पर चार्जशीट तैयार करने पर सहमति बनी। चार्जशीट के माध्यम से जनता के साथ किये गये विश्वासघात का पर्दाफाश करने की रूपरेखा तय हुई और सच्चाई सामने लाने की रणनीति बनायी गयी।
चार्जशीट कमेटी की बैठक के दौरान प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कमेटी के चेयरमैन आचार्य प्रमोद कृष्णन, कोऑर्डिनेटर नदीम जावेद तथा सदस्यों में प्रवीन ऐरन, मीम अफजल, प्रदीप माथुर, सुप्रिया श्रीनेत, दीपक कुमार, शशि वालिया, प्रमोद पाण्डेय, अस्फाकउल्ला खान, मतीउर रहमान बबलू, शिव नारायण परिहार के साथ सभी फ्रन्टल्स के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
if you have any doubt,pl let me know