- लखनऊ के केजीएमयू में दोबारा जांच कराने पर आई रिपोर्ट, अब 77 जीका संक्रमित
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर :
शहर में जीका वायरस के अब तेवर ढीले पड़ने लगे हैं। जीका वायरस से अब तक 108 संक्रमित चकेरी क्षेत्र के पोखरपुर, परदेवनपुरवा से लेकर शिवकटरा, कृष्णा नगर, काकोरी, श्याम नगर, कोयला नगर के भवानी नगर में मिले हैं, जिसमें से 31 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 77 जीका संक्रमित बचे हुए हैं। सीएमओ का दावा है कि जीका प्रभावित क्षेत्रों में सर्विलांस, सैंपलिंग, सोर्स रिडक्शन, दवा छिड़काव, फागिंग और साफ-सफाई का कार्य लगातार चल रहा है।
सीएमओ डा. नैपाल सिंह ने बताया कि जीका संक्रमितों के सैंपल दोबारा जांच के लिए लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) भेजे गए थे। उसमें से 31 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। मंगलवार को 17 जीका संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उसके बाद शुक्रवार को 14 जीका संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब शहर में जीका संक्रमितों की संख्या 77 बची है। शहर में पहले जीका संक्रमित एयरफोर्स के अधिकारी थे, जो 23 अक्टूबर को संक्रमित मिले थे। वह परदेवनपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
इन क्षेत्रों में फैला है जीका का संक्रमण
चकेरी क्षेत्र के परदेवनपुरवा, पोखरपुर, एयरफोर्स परिसर, लालबंगला, ओमपुरवा, लालकुर्ती, काजीखेड़ा, हरिजंदर नगर, लाल बंगला, शिवकटरा, काकोरी, तिवारीपुर बगिया, श्याम नगर ई ब्लाक, फेथफुलगंज, आदर्श नगर, मानस विहार, शिवकटरा, काकोरी, कृष्णा नगर, श्याम नगर ई ब्लाक, कोयला नगर के भवानी नगर।
if you have any doubt,pl let me know