- हाफेड के चुनाव में सहकार भारती के पदाधिकारियों का रहा दबदबा
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपरण संघ (हाफेड) के सप्रू मार्ग स्थित कार्यालय में मंगलवार को सभापति के चुनाव में जिला सहकारी बैंक लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष नवलेश प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
निर्वाचन अधिकारी/अपर नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ देवेंद्र कुमार की देखरेख में चुनाव संपन्न कराए गए। चुनाव के उपरांत दोपहर 2 बजे निर्वाचन अधिकारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
साथ ही इसके संचालक मंडल में गोरखपुर क्षेत्र से विजय कुमार पांडेय, जिला औद्यानिक संघ से मोहित कुमार, देवीपाटन क्षेत्र से नेहा शुक्ला, प्रयागराज क्षेत्र से अर्चना सिंह, बरेली क्षेत्र से निलेश कुमार डालचंद, मुरादाबाद क्षेत्र से अजीत प्रताप सिंह, लखनऊ क्षेत्र से नवलेश प्रताप सिंह, वाराणसी क्षेत्र से शिवलाल वर्मा, संजय कुमार सिंह, प्रदेश सरकार से नामित महेंद्र पाल कोरी, अनुबाला एवं दक्षेद्र पाराशर नामित हुए।
11 निर्वाचित संचालक मंडल के सदस्यों में 6 संचालक सहकार भारती के पदाधिकारी हैं। इस हिसाब से औद्यानिक सहकारी समिति के चुनाव में सहकार भारती के पदाधिकारियों का दबदबा रहा।
चुनाव के उपरांत सहकार भारती उत्तर प्रदेश के दरुलशफा स्थित कार्यालय पर सभी निदेशक मंडल के सभापति सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस दौरान सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल ने कहा कि सभी अनुभवशील पदाधिकारियों से प्रदेश स्तरीय सहकारी फेडरेशन प्रगति करेगा।
प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि प्रदेश में 982 औद्यानिक सहकारी समितियां पंजीकृत हैं, जिसमें हजारों किसान सदस्य हैं। हाफेड के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलेगा।
सहकार भारती पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष निरुपम बनर्जी, सहकार भारती के लखनऊ विभाग संयोजक हीरेंद्र मिश्र, प्रदेश सह संगठन प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री अरविंद मिश्र, महानगर अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह, संगठन प्रमुख विवेक राय, महामंत्री पीयूष मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र सोनी, आलोक द्विवेदी, उपेंद्र सिंह राजावत ने सभी संचालकों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
if you have any doubt,pl let me know