- जिले में थम नहीं रहा कहर, जीका वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हो गई 79
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
शहर में जीका वायरस लगातार आक्रामक रुख अख्तियार करता जा रहा है। दीपावली के बाद शनिवार को फिर से 13 नए जीका वायरस संक्रमित मिले हैं, जिससे शहर में जीका संक्रमितों की संख्या 79 हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी शहर में जीका वायरस का सोर्स पता करने अब तक नाकामयाब रहे हैं। उधर, शहर में जीका वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन-प्रशासन में खलबली मची हुई है।
शहर में जीका वायरस ने 23 अक्टूबर को दस्तक दी थी। परदेवनपुरवा निवासी एयरफोर्स के अधिकारी में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद एयरफोर्स स्टेशन में तैनात कर्मचारी समेत आसपास के क्षेत्रों में 79 संक्रमित मिल चुके हैं। उसमें एयरफोर्स परिसर, लाल बंगला, हरजिंदर नगर, आदर्श नगर, लालकुर्ती, काजीखेड़ा, तिवारीपुर बगिया, बदली पुरवा, ओमपुरवा, काकोरी, कोयला नगर, गिरिजा नगर, तुलसी नगर, भवानी नगर एवं श्याम नगर ई ब्लाक क्षेत्र में जीका वायरस संक्रमित मिले हैं। इन क्षेत्रों से जीका वायरस के संक्रमण के लक्षण वाले, बुखार पीड़ित और गर्भवती महिलाओं के सैंपल एकत्र किए गए हैं। अब तक 3200 से अधिक लोगों के सैंपल एकत्र करके जांच के लिए लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) और पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी (एनआइवी) भेजे गए हैं।
24 महिलाएं जीका संक्रमित मिलीं
लखनऊ के केजीएमयू से शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 13 संक्रमित मिले हैं। उसमें 10 पुरुष और तीन महिलाएं हैं। अब तक शहर में 79 जीका संक्रमित मिले हैं, जिसमें 55 पुरुष व 24 महिलाएं हैं।
शनिवार को 13 और जीका वायरस संक्रमित मिले हैं, जिसमें तीन महिलाएं हैं। अब तक 24 महिलाओं में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जीका प्रभावित क्षेत्रों में सर्विलांस टीमें लगाई गई हैं। घर-घर सर्वे, सैंपलिंग, सोर्स रिडक्शन, साफ-सफाई, दवा छिड़काव और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
- डा. जीके मिश्रा, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मंडल।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निगरानी और वायरस की जांच के लिए घर—घर जाकर बुखार और वायरस के लक्षण वाले लोगों के नमूने लेने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीका वायरस का प्रकोप फैलने से रोकने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं।
- विशाख जी अय्यर, जिलाधिकारी।
if you have any doubt,pl let me know