प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
उत्तर प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच 25 नवंबर से शुरू होगा। मैच से पहले तैयारी का जायजा लेने शनिवार को मंडलआयुक्त डॉ. राजशेखर स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण कर विजिटर गैलरी की फाइनल रूपरेखा तैयार की।
मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों के साथ विजिटर गैलरी में रखे जाने वाले सामग्री जैसे खिलाड़ियों की साइन की हुई जर्सी, बैट, बॉल, ट्रॉफी या यादगार मैचों के लम्हे तथा ऑडियो और विजुअल डिस्प्ले को फाइनल किया। उन्होंने बताया कि स्टेडियम उत्तर प्रदेश की शान है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट में विश्व क्रिकेट में कई बड़े नाम दिए हैं, उनको सवारने और जन जन तक पहुंचाने के लिए टेस्ट मैच से पहले विजिटर गैलरी को शुरू कर दिया जाएगा।
दो भागों में बन रही गैलरी के पहले भाग में उत्तर प्रदेश गैलरी का निर्माण होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश से जुड़ा हुआ क्रिकेट इतिहास दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा इसे टेस्ट मैच से पहले शुरू कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने स्टेडियम में मैच की ई पर भी योजना बनाई। उन्होंने स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी और खेल विभाग की उपनिदेशक मुद्रिका पाठक को कार्य की गुणवत्ता परखने और अपनी देखरेख में पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
बैडमिंटन हाल में शिफ्ट कराया वैक्सीनेशन सेंटर
उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक ने बताया कि टेस्ट मैच के लिए वीआईपी गैलरी को तैयार करने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन सेंटर को बैडमिंटन हॉल में शिफ्ट कर दिया गया है। सोमवार से बैडमिंटन हॉल में वैक्सीनेशन चलता रहेगा।
यूपीसीए निदेशक रियासत अली ने किया स्टेडियम का निरीक्षण
ग्रीन पार्क में होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक रियासत अली ने भी निरीक्षण कर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मैच फाइनल रूपरेखा तय की। उन्होंने शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने तथा मैच की फाइनल रूपरेखा बनाने के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की सभी तैयारी पूरी, स्टेडियम के सुंदरता देखने लायक है।
if you have any doubt,pl let me know