- श्रीकटरा रामलीला कमेटी की स्मारिका के विमोचन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे उपमुख्यमंत्री
- श्रीकटरा रामलीला कमेटी की स्मारिका के विमोचन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे उपमुख्यमंत्री
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को प्रयागराज में कहा कि प्रभु श्रीराम की थाती को संजोने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। श्रीकटरा रामलीला कमेटी की स्मारिका के विमोचन समारोह में शिरकत करने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे थे। उनका कहना था कि श्रीराम वनगमन मार्ग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु श्रीराम जहां-जहां गए और रुके हैं। प्रयागराज के उन स्थलों को प्राचीनता के साथ आधुनिक स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि त्रेता युग की कल्पना के अनुसार अयोध्या का विकास किया जा रहा है। नई अयोध्या को देखकर आज पूरा विश्व चकित है। प्रयागराज में हर प्राचीन स्थल, मंदिरों को संरक्षित किया जाएगा। इस दौरान बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
if you have any doubt,pl let me know