Congress General Secretary Priyanka Gandhi in Mahoba : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महोबा में कहा- स्थाई बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनेगा, हर साल विकास का मिलेगा बजट

0

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महोबा में विशाल प्रतिज्ञा रैली को किया सम्बोधित 


प्रदेश में बदलाव के लिए कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड को छला


वर्ष 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने पर वीर आल्हा-ऊदल के नाम से सांस्कृतिक केंद्र की होगी स्थापना



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, महोबा


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आये सभी पुरुषों और महिलाओं को बुंदेलखंड की भाषा में अभिवादन से अपने भाषण की शुरुआत की। कहा-सब भइया बहनन खो राम-राम और सब मुड़ियन को बहुत बहुत प्यार देते हुए सभी का अभिवादन किया। कहा कि हमारे बढ़ भाग की हमको आल्हा-ऊदल, रानी लक्ष्मी बाई, झलकारी बाई, महाराजा छत्रसाल, दीवान हरदौल जू, राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त, स्वामी ब्रह्मानंद महाराज, महान वीरों की धरती पर आवे का मौका मिलो। श्रीमती गांधी ने कहा कि महोबा वालों यहां आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। थोड़ा दुख भी, दो हफ्ते पहले मैं आपके बुंदेलखंड के ललितपुर गयी थी। जहां कर्ज में डूबे किसानों ने आत्महत्या कर ली और खाद लेने की लाइन में लगे किसानों की जान चली गयी। 



प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं उन किसानों के परिवारों से मिलने गयी, छोटे से घर में उनके परिवार के सदस्य बैठे थे, महिलाओं ने बताया कि सिंचाई का पानी नहीं मिल रहा था लेकिन अचानक बारिश हुई तो उन्होंने सोचा खाद डाल दें फसल अच्छी हो जाएगी तो खाद लेने गए, लाइन में लगे-लगे पानी-खाना नहीं मिला, घर नहीं आये, जान चली गयी।



जो 2 किसान कर्ज में डूबे थे 2.5-3 लाख रूपये का कर्ज था खाद नहीं मिली वह घर आये किसी से बात नहीं की और कमरे में आत्महत्या कर ली तो पता चला तमाम किसान कर्ज में डूबे हैं, सरकारी खाद वितरण केंद्र बंद पड़े थे। प्राइवेट पर लाइन में लगे थे, खाद नहीं मिल रही, मटर, चना, गेहूं, धान का दाम नहीं मिल रहा, सिंचाई के लिए पानी नहीं है।



भूपेश बघेल जी ने कहा कि छुट्टा जानवर की समस्या हर जगह है लेकिन सरकार की नीयत सही हो तो आवारा पशु की समस्या को समाप्त की जा सकती है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री वहां गोबर भी खरीद रहे हैं, जिससे वहां छुट्टा जानवरों का समस्या खत्म हो गयी, लेकिन उत्तर प्रदेश में हालात खराब है, इसलिए कि सरकार की नीयत समस्या समाप्त करने की नही है। अकेले बुंदेलखंड में 1500 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की हैं। आप जानते हैं कि मंहगाई किस कदर बढ़ी है, डीजल मंहगा हो गया है, यहां सबसे ज्यादा पलायन होता है क्योंकि यहां रोजगार नहीं हैं।

  

श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना के समय पूरे परिवार के लोग पैदल आ रहे थे, कोई मदद सरकार से नहीं हुई, जब कांग्रेस ने बसों की व्यवस्था की तब सरकार ने हमसे बसें नहीं ली। अब जब प्रधानमंत्री की मीटिंग होती है तो बसों की व्यवस्था हो जाती है लेकिन जब आपके लिए बसें चाहिए थी तब वो बसें क्यों नही दीं, लोग पैदल आ रहे थे तब यह सरकार कहाँ थी उनकी बसें कहां थीं। 

        

आपको मालूम है किसान की आय घटकर 27 रुपये प्रतिदिन हो गयी है, सिर्फ 27 रुपये। प्रधानमंत्री झांसी आये जहाज से, जिसकी कीमत 8000 करोड़ रुपये, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं करते। प्रधानमंत्री के उद्योगपति मित्रों की आय प्रतिदिन 10000 हजार करोड़ रुपये है और किसान की आय 27 रुपये।


जब कांग्रेस की सरकार थी आपके लिए बहुत काम किये गए। हमने यह तय किया है कि हमारी सरकार आएगी तो किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा। इससे पहले देश भर में कांग्रेस पार्टी ने 72000 करोड़ रुपये किसानों का माफ किया था, हमने ये भी तय किया है कि सबका बिजली बिल हाफ किया जाएगा, और कोरोना के समय बिल भी बिजली बिल माफ किया जाएगा।



कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने छुट्टा जानवरों के लिए छत्तीसगढ़ के मॉडल को लागू करने का प्लान बनाया है। हमारी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ मॉडल लागू करेंगे। परिवारों को सबसे ज्यादा आर्थिक मार कोरोना की पड़ी है, जिनके छोटे-छोटे कारोबार बंद हो गए, उनको 25000 रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी। हमने ये भी तय किया कि 20 लाख सरकारी रोजगार देंगें, हमारी सरकार बनने के बाद कोई भी बीमारी हो तो 10 लाख रुपये तक सरकार इलाज कराएगी।




योगी जी और मोदीजी यहां सब आकर झूठे प्रचार करते हैं। आपने देखा है कि झूठे विज्ञापन भी प्रचार करते हैं। अपने देखा कि जेवर में शिलान्यास करने गए मोदी जी, चाइना की फोटो लगाते हैं। इनको कोई परवाह ही नहीं है कि सच बोलना चाहिए। ये चुनाव के लिए झूठे प्रचार करते हैं। अमरीका की फोटो लगाते हैं, ये चुनाव के अपनी जाति के लिए झूठ प्रचार करते हैं। उनकी जनता के प्रति कोई जवाबदेही नहीं, सिर्फ समझ रहे हैं कि चुनाव के समय झूठ बोलकर चले जाते, ऐसे नेता को हराइये जो झूठ बोलते हैं। मैं आपसे ये कहने आयी हूँ, आपकी अपनी शक्ति को पहचानिए और मुद्दों पर जवाब मांगिए। अगर बड़े-बड़े हवाई जहाज खरीदने का पैसा है तो आपके लिए क्यों नहीं। अपने उद्योगपति मित्रों को मदद करते हैं लेकिन आपके लिए क्यों नहीं आप की आय चिंता क्यों नहीं। मैं आपसे कहती हूँ कि आप अपने हक के लिए आवाज उठाने के लिए तैयार है कि नहीं हाथ उठाकर बताइए।


प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार के पास कोई योजना नहीं बुंदेलखंड के लिए। आप पूछिये कि यहाँ के पान के लिए क्या योजना है। भवर सागर के लिए क्या किया गया, बुंदेलखंड की मूंगफली के लिए क्या किया, गोरा पत्थर यहां का सोना है सरकार की गलत नीतियों के चलते स्थानीय लोगों को कुछ नहीं मिल रहा, यहां 450 क्रेशर होते थे, आज 40-50 बचे हैं, बालू का जो ट्रक 9000 का था वो आज 50000 का हो गया, हजारों मजदूर बेरोजगार हैं। पूरी तरह भू माफिया सक्रिय हो गए। अधिकारियों ने वसूली गैंग बना रखे हैं। कबरई के क्रेशर ब्यापारी इन्द्रकांत तिवारी की वसूली में हत्या कर दी गयी। उनके हत्यारे आज भी फरार हैं, आपने देखा कि यहाँ के पर्यटन को बर्बाद कर दिया गया। यहां के संसाधनों पर पहला हक आपका है किसी बाहरी का हक नहीं।


प्रियंका गांधी ने घोषणा करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के लिए कांग्रेस सरकार बनने के बाद स्थायी बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनाएंगे। जिसका बजट यहाँ से बने जिसकी कमान बुंदेलखंड के लोगों के हाथों में हो। हम चाहते हैं कि सरकार आपके द्वार आये, यहां के विकास के लिए सचिवालय बनें। मंडियों के लिए नीति बने, मंडियों का सही उपयोग हो, इसकी नीति बनाएंगे, बेरोजगारी दूर करने के लिए मनरेगा को और मजबूत बनाएंगे, यहां नए उद्योग के लिए नीति बनाएंगे। भाजपा ने खनन नीति और जलस्रोतों को बर्बाद कर दिया, हम खनन नीति में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देंगें, पर्यटन के विकास के लिए सांस्कृतिक बोर्ड बनेगा।


प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरी बहने यहां बैठी हैं, जहाँ जाती हूँ अपनी बहनों से मिलती हूँ। आप सभी समाज में सबसे ज्यादा बोझ उठाती हैं, खेत में काम करती हैं घर का काम करती हैं, मैं भी महिला हूँ, इसलिए आपका दर्द समझती हूं। आज की परिस्थितियों में तेल इतना मंहगा हो गया है, उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या एक सिलेंडर देने से आपकी समस्या खत्म हो गयी? आपको मजबूत करने की जिम्मेदारी सरकार की थी, लेकिन नहीं किया। शुक्रवार को इलाहाबाद गई, परिवार से मिली पूरे परिवार को मार डाला, गला काट दिया, बलात्कार कर मार डाला, घर की महिलाएं मिली कहा, सिर्फ एक पुरूष बचा है। अब सरकार उनका बचाव मदद न करके हत्यारों की मदद कर रही है। ललितपुर में यही हुआ, वहां परिवार में सिर्फ महिलाएं बचीं, जिस तरह से महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। उसका एक ही इलाज है कि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हों, अपनी शक्ति अपने हाथों में लें। इसलिए जहां जाती हूँ कहती हूँ कि लड़की हूँ लड़ सकती हूं। इसका मतलब है कि हम इंतजार नहीं करेंगे, अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे। 


हमने ऐलान किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देंगें, महिलाएं विधानसभा पहुँचे और अपनी आवाज उठाएं‌। जब नए कानून बने तो उनकी भागीदारी हो। कानून बनाने में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए हमने प्रतिज्ञाएं की हैं, इंटर पास छात्राओं को स्मार्ट फोन मिलेगा, स्नातक पास इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी मिलेंगी, पूरे प्रदेश में सरकारी बस में मुफ्त यात्रा मिलेगी, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाकर 10,000 रुपये किया जाएगा।

      

हमारी सरकार बनने पर एक गैस सिलेंडर नहीं, 3 गैस सिलेंडर मिलेंगे, 20 लाख नौकरियों में 40 फीसद महिलाओं को देंगें, विधवा पेंशन 1000 रुपये होगा, दलित छात्रावासों को आधुनिक बनाएंगे, स्वयं सहायता समूह एवं रोजगार सहेलियों का सरकारीकरण किया जाएगा। वीरांगना झलकारी बाई जैसी वीरांगना के नाम पर जिलों में एक दक्षता विद्यालय बनेगा, जिसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी। प्रियंका गांधी ने कहा कि आप मेरी बात पर कैसी यकीन करेंगीं, क्योंकि कोई भी आता है अपने वचन बताकर चला जाता है। मैं कहती हूं कि दो चीजें हैं, आपके सामने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बताया कि कैसे छत्तीसगढ़ में हमने योजनाओं को लागू किया है। जहाँ हमारी सरकारें हैं, वहां प्रतिज्ञाएं पूरी की गई हैं।


प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बुंदेलखंड का पैकेज बना था। उस समय ही पारीक्षा थर्मल पावर प्लांट लगाया गया। बीएचईएल का प्लांट लगाया गया, राजघाट का बांध बनाया गया, बंजर जमीनों को खेती योग्य बनाने के लिए ग्रासलैंड का संस्थान बनाया गया, रानी लक्ष्मी बाई कृषि विश्विद्यालय बनाया गया, झांसी मेडिकल कालेज बना, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय बना, बुंदेलखंड में नवोदय विद्यालय स्कूलों का जाल फैलाया गया, 72000 करोड़ कर्ज में बुंदेलखंड को बहुत लाभ मिला और इसके अलावा 12000 करोड़ रुपये का अलग बुंदेलखंड के पैकेज बना था। उससे लाभ मिला, ये सब कांग्रेस की सरकार ने किया था। इसलिए हम जब आपके सामने आते हैं तो यह जानते हैं कि हमने किया है और आगे भी वचन निभाएंगें, क्योंकि हमारी नियत साफ है। आप जानते हैं भाजपा के नेताओं की नियत, आते हैं आप जानते हैं कि कुछ नहीं किया, सपा सरकार में आपको लुटा गया, बसपा में आपको कुछ नहीं मिला। 



अंत में प्रियंका गांधी ने कहा कि अब आपको एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो आपके लिए काम करे। मैं चाहती हूं कि वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ऐसी सरकार बने जो दिन-रात काम करे। इसलिए तो आपसे आग्रह करती हूं कि अपनी शक्ति को पहचानिए और प्रदेश को बदलने के लिए अपनी शक्ति का उपयोग करिये।

   



प्रतिज्ञा रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को बताया और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, प्रदीप नरवाल व पूर्व सांसद राकेश सचान व अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया। अंत में बुंदेलखंड की तरफ से महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा व बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की फ़ोटो और स्मृति चिन्ह देकर प्रियंका गांधी को सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top