मां अन्नपूर्णा माता की मूर्ति का लखनऊ में जगह जगह स्वागत, महापौर संयुक्ता भाटिया ने उतारी आरती

0


  • लखनऊ की सीमा पर यानी शहर के प्रारंभ बंथरा पर जाकर कर जनता की तरफ से किया स्वागत

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयास से कनाडा से 100 वर्षों उपरांत अपने देश भारत में वापस लाई गई मां अन्नापूर्णा देवी की प्रतिमा के लखनऊ आगमन पर लखनऊ की प्रथम नागरिक महापौर संयुक्ता भाटिया ने शहर के प्रारंभ में बंथरा पहुंच कर लखनऊ की जनता की तरफ से यात्रा का स्वागत किया। उसके उपरांत पूजन-अर्चन कर यात्रा को लेकर आए कानून मंत्री बृजेश पाठक का स्वागत करते हुए लखनऊ में प्रवेश करने पर  जगह-जगह स्वागत कराते हुए आगे बढ़ती चली आईं।




प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयास से कनाडा से 100 वर्षों उपरांत अपने देश भारत मां अन्नापूर्णा माता की मूर्ति की यात्रा  रथ पर सवार होकर लखनऊ में प्रवेश करते हुए अगुवाई करते हुए सरोजनीनगर, अवध हास्पिटल चौराहा, आलमबाग, चारबाग, हजरतगंज, 1090, फन, पॉलिटेक्निक एवं चिनहट होते हुए बीबीडी ग्रीन के सामने यात्रा को आगे वाराणासी प्रस्थान के लिए विदा किया गया।


भक्तों और कार्यकर्ताओं में बांटा प्रसाद



आलमबाग के संत निरंकारी आश्रम के बाहर यात्रा के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। इस दौरान रथ पर मौजूद भक्त गण को महापौर संयुक्ता भाटिया प्रसाद का वितरण करती रहीं। इस दौरान रेशू भाटिया, हरसन लाल गुप्ता, राजेश पांडेय, राजीव तिवारी, राकेश बिहारी श्रीवास्तव भी सहयोग करते रहे। इस दौरान राकेश विश्वकर्मा, मान सिंह, अनिल सिंह, सचिन वैश्य, शिव किशोर, पंकज अरोड़ा, राजीव पांडेय, दशर्ना राघव, सतीश शर्मा, वीरेंद्र सिंह, शालिनी शुक्ला, सुशीला, खुशबू, नीता, संतोष, सुमन, सतीश कुमार, पदमनी, विक्रम शर्मा, जरुकरन, बृजेश तिवारी, अवधेश शुक्ला और अशोक तिरवा मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top