- सड़क के बीचों-बीच कार से उठती लपटों की वजह से आधा घंटे तक वाहनों का आवागमन बंद रहा
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, अमरोहा
जिले के जोया रोड पर मंगलवार को डॉक्टर की चलती कार में आग लग गई, जिससे कार आग का गोला बन गई। कार चला रहे डॉक्टर ने कूद कर अपनी जान बचाई। सड़क के बीचों-बीच कार से उठती लपटों की वजह से आधा घंटे तक वाहनों का आवागमन बंद रहा। जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सैदनगली निवासी डॉ. आसिफ अली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में तैनात हैं। डॉ. आसिफ
मंगलवार सुबह जिला अस्पताल से लौट रहे थे। वह सुबह लगभग साढ़े दस बजे अपनी कार से डिडौली कोतवाली क्षेत्र में जोया-अमरोहा रोड से गुजर रहे थे। जैसे ही उनकी कार जोई गांव के पास पहुंची कार में अचानक आग लग गई।
आग की लपटे उठती देख कर उन्होंने कार को फौरन बीच सड़क पर खड़ा करके कूद कर बाहर आ गए। उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड (दमकल) को सूचना दी। सूचना पर पुलिस की यूपी डायल-112 की टीम वहां पहुंच गई। इस दौरान जोया-अमरोहा रोड पर दोनों तरफ वाहनों का आवागमन बाधित होने से जाम लग गया। लगभग सवा 11 बजे दमकल कर्मियों की टीम मौक पर पहुंची। उन्होंने कार में लगी आग पर काबू पाया। तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। डॉ. आसिफ ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। उन्होंने आशंका जताई है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।
if you have any doubt,pl let me know