प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो- लखनऊ
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के लखनऊ क्षेत्र स्थित सप्रू मार्ग के क्षेत्रीय कार्यालय में नवनिर्मित बैडमिन्टन कोर्ट का संजय सिंह, वित्त नियंत्रक, परिवहन निगम मुख्यालय एवं नवीन कनौजिया, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा लोकार्पण करते हुए एकल पारी में बैडमिन्टन खेला गया।
बैडमिन्टन कोर्ट का लोकार्पण करते समय वित्त नियंत्रक, परिवहन निगम मुख्यालय एवं क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वारा लोकार्पण के समय मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह संदेश दिया गया कि क्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वस्थ्य रहने हेतु इस प्रकार के खेलो में प्रतिभाग करें तथा कार्यालय समय के उपरान्त कुछ समय ऐसे खेलों में अपनी रूचि जागृृति करते हुए अभ्यास करें ताकि वह स्वस्थ रहें।
बैडमिन्टन कोर्ट के लोकार्पण के समय क्षेत्रीय प्रबन्धक, लखनऊ के अतिरिक्त सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (वित्त), सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, चारबाग, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, आलमबाग, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, बाराबंकी, सहायक विधि अधिकारी, लखनऊ क्षेत्र के के अलावा योगेन्द्र सेठ, क्रीडा अधिकारी, परिवहन निगम मुख्यालय, क्षेत्र एवं परिवहन मुख्यालय के कार्मिक भी मौजूद रहे।
if you have any doubt,pl let me know