- कोरोना काल में किए गए सामाजिक कार्यों के लिए आरोग्यधाम के संस्थापक व चिकित्सकों के कार्य को सराहा, दिया आशीर्वाद
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
नवरात्रि के पहले दिन अयोध्या के महंत स्वामी मयंक दास जी बड़ा भक्तमाल आरोग्यधाम ग्वालटोली पधारे। जहां पर उन्होंने नवरात्रि पर आदि शक्ति मां दुर्गा एवं गिरी गाय का पूजन अर्चन किया। महंत जी ने कोरोना काल में आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. हेमंत मोहन एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आरती मोहन के सामाजिक कार्यों की सराहना की। साथ ही उन्हें उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान दिया। असहाय एवं जरूरतमंदों की निरंतर सेवा करने के लिए भी उन्हें प्रेरित किया।
इससे पहले आरोग्यधाम के संस्थापक आरआर मोहन ने महंत जी का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। महंत जी ने डॉ. हेमंत मोहन और डॉ. आरती मोहन को माता का आशीर्वाद देते हुए अयोध्या दर्शन के लिए आमंत्रित किया। पूजन समारोह में विट्ठल मोहन, अशोक मोहन, अणिमा मोहन, अलका मोहन, सौम्या सैनी, श्रुति गुप्ता, राकेश आदि उपस्थित रहे।
if you have any doubt,pl let me know