- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान और कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन को सम्मानित करतीं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
शहर के मसवानपुर स्थित बांके बिहारी गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी भी हुई, जिसमें ग्वालटोली आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. हेमंत मोहन को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान और कोरोना काल में बढ़-चढ़कर मरीजों की सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने प्रदान किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कानपुर उत्तर जिला अध्यक्ष सुनील बजाज एवं दक्षिण जिला अध्यक्ष डॉ. बीना आर्या ने डॉ. हेमंत मोहन के कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।
if you have any doubt,pl let me know