Kanpur Jagran Group : जागरण समूह के चेयरमैन योगेन्द्र मोहन का कानपुर में निधन, शनिवार को अंत्येष्टि

0

  • कुछ समय से चल रहे थे बीमार, निजी अस्पताल में चल रहा था उनका इलाज



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


जागरण समूह के चेयरमैन और परिवार के मुखिया योगेन्द्र मोहन जी का शुक्रवार सुबह कानपुर में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे, उनका इलाज रीजेंसी हास्पिटल में चल रहा था। उनकी अंत्येष्टि शनिवार को कानपुर में ही गंगा नदी तट पर होगी। उनका पार्थिव शरीर कानपुर में ही तिलक नगर स्थित पूर्ण निवास में दर्शनार्थ रखा गया है। 


योगेन्द्र मोहन जी कुछ समय से बीमार चल रहे थे। 83 वर्षीय योगेन्द्र मोहन जी ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनको सभी स्नेह, प्यार और आदर से सोहन बाबू कहते थे। उनका निधन समस्त जागरण परिवार, पत्रकारिता जगत और विज्ञापन की दुनिया के लिए अपूर्णीय क्षति है। 


सोहन बाबू ने विज्ञापन जगत में तमाम ऐसे नवोन्मेष व नवाचार किये, जो आज भी देश भर के अखबारों के लिए आय अर्जन के सतत आधार साबित हो रहे हैं। साथ ही जागरण शैक्षिक संस्थानों के जरिये उन्होंने शिक्षा जगत के लिए जो तमाम नये प्रयोग किये। उनके ने प्रयोगों के लिए नयी पीढ़ी उनकी सदैव ऋणी रहेगी। साहित्य और संगीत में उनकी गहरी रुचि और समझ थी। वह स्वयं बहुत अच्छा लिखते थे और बहुत मधुर स्वर में गाते भी थे।



Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top