प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
भारत विकास परिषद के ब्रह्मावर्त प्रांत के तत्वावधान में रविवार को किदवई नगर के ब्लाक स्थित अग्रसेन भवन में प्रांतीय महिला सम्मेलन समन्वय का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं से संबंधित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर सहभागिता एवं महिलाओं से जुड़ी हुई समस्याओं को सामाजिक मंचों पर दृढ़ता से रखने के लिए शहर की मशहूर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. आरती मोहन को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमलावती सिंह, सुप्रसिद्ध सोशल वर्कर एवं मोटिवेशनल स्पीकर
सुबुही खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आरबी श्रीवास्तव, भारत विकास परिषद, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरिद्वार के संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री मुकेश जैन, क्षेत्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा रूपम तिवारी, विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद डॉ. मधु वत्स, राष्ट्रीय युवा संसद 2021 विजेता कुमारी मुदिता मिश्रा एवं सब इंस्पेक्टर निधि गुप्ता, बीजेपी के प्रांतीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल, प्रांतीय महासचिव अशोक कुमार, त्रिपाठी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुप्ता एवं प्रांतीय महिला संयोजक अंकुर निगम मौजूद रहे।
if you have any doubt,pl let me know