Indian Railway Puja Special Train : त्योहारों में भीड़ बढ़ने पर छपरा-दिल्ली के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, आएं जाने कहां से गुजरेगी ट्रेन

0

  • रेलवे बोर्ड के आदेश पर पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल 26 अक्टूबर से सप्ताह में एक दिन चलाएगा ट्रेन



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, वाराणसी


दीपावली से लेकर छठ पूजा के बीच दूसरे राज्यों में कार्यरत बिहार एवं बिहार से जुड़े पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों के बाशिंदे घरों को लौटने लगे हैं। कोराेना काल में बड़ी संख्या में ट्रेनें बंद की गईं थी, जिन्हें अभी तक नहीं चलाया गया है। अब त्योहारों की वजह से रेलवे में भीड़ का दबाव बढ़ने लगा है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, ताकि अतिरिक्त भीड़ को साधन मुहैया कराया जा सके। इसे ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधा के लिए छपरा-दिल्ली के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलाइ जाएगी। आएं जाने गाड़ी का नंबर कहां से होकर गुजरेगी और कहां-कहां रुकेगी ट्रेन।



साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 05315/05316 छपरा-दिल्ली-छपरा के बीच चलेगी। इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी यानी रिजर्व होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों रिजर्वेशन यानी आरक्षण कराकर ही यात्र कर सकेंगे। उन्हें कोविड-19 के नियमों का भी पालन करना होगा।


05315 नंबर की ट्रेन छपरा से दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2021 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। ट्रेन छपरा से सुबह 11.15 बजे प्रस्थान करेगी। बलिया दोपहर 12.28 बजे, युसूफपुर 13.15 बजे, गाजीपुर सिटी 13.41 बजे, औड़िहार जंक्शन से 14.40 बजे, डोभी से 15.15 बजे, केराकत से 15.25 बजे, जौनपुर से शाम 16.40 बजे, शाहगंज से 17.15 बजे, अकबरपुर से 17.56 बजे, फैजाबाद से 19.10 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से रात 22.40 बजे, दूसरे दिन यानी बुधवार को हरदोई भोर 01.00 बजे, शाहजहाँपुर से 02.55 बजे, आॅवला से सुबह 05.07 बजे, चन्दौसी से 06.10 बजे, मुरादाबाद से 08.03 बजे, अमरोहा से 08.37 बजे, हापुड़ से 09.38 बजे, गाजियाबाद से 10.29 बजे चलकर दिल्ली के शहादरा से 10.53 बजे छूटकर दिल्ली बुधवार को 11.20 बजे पहुंचेगी।


वापसी में 05316 नंबर की ट्रेन दिल्ली से छपरा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 01 दिसम्बर 2021 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। दिल्ली से दोपहर 14.00 बजे प्रस्थान करेगी। दिल्ली शहादरा से 14.16 बजे, गाजियाबाद से 14.54 बजे, हापुड़ 15.32 बजे, अमरोहा से शाम 16.32 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, चन्दौसी से 19.00 बजे, सीतापुर से रात 08.30 बजे, आंवला से 19.57 बजे, शाहजहाँपुर से रात 22.42 बजे, हरदोई से 23.34 बजे, दूसरे दिन यानी गुरुवार को लखनऊ (उत्तर रेलवे) से भोर 01.20 बजे, फैजाबाद से 04.40 बजे, अकबरपुर से सुबह 06.15 बजे, शाहगंज से 07.10 बजे, जौनपुर से 08.30 बजे, केराकत से 08.59 बजे, डोभी से 09.08 बजे, औंड़िहार से 09.37 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.33 बजे, युसूफपुर से 10.50 बजे तथा बलिया से 11.58 बजे छूटकर छपरा दोपहर 13.20 बजे पहुँचेगी।


इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआरडी कोच, नौ साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच, नौ शयनयान यानी स्लीपर क्लास के कोच, दो कोच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच एवं एक कोच वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का होगा। स्पेशल ट्रेन में 23 कोच लगाए जाएंगे। जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेश पर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ताकि अतिरिक्त यात्रियों को सुविधा प्रदान की जा सके।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top