- बदायूं से दिल्ली जा रही अतरौली डिपो की रोडवेज बस के चालक ने मारी टक्कर
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बुलंदशहर
जिले के डिबाई-शिकारपुर मार्ग स्थित फतेहगढ़ गांव स्थित ईंट भट्टा के समीप अनियंत्रित गति से चला रहे रोडवेज बस के चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। बस की टक्कर से बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
क्षेत्र के गांव खखूडा निवासी 30 वर्षीय देव कुमार शर्मा उर्फ देवू शर्मा पुत्र गामा प्रसाद शर्मा बुधवार दोपहर करीब 3 बजे बाइक से अहमदगढ़ जा रहा था। उसी दौरान बदायूं से दिल्ली जा रही अतरौली डिपो की रोडवेज बस ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बस चालक युवक की बाइक में टक्कर मारने के बाद गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।
हादसे में बाइक सवार देव कुमार शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा है। वहीं, पुलिस ने और रोडवेज बस को अपनी हिरासत में ले लिया है।
मृतक देव कुमार शर्मा के चाचा छोटे लाल शर्मा ने बस चालक के खिलाफ तहरीर दी है। थाना उपनिरीक्षक सतीश चंद का कहना है कि मृतक के चाचा छोटेलाल शर्मा की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
if you have any doubt,pl let me know