- ग्वालियर से बरेली जा रही बस भिंड में डंपर से टकराई, 7 की मृत्यु।
- ग्वालियर से बरेली जा रही बस भिंड के गोहद में हादसे का शिकार हुई
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, भिंड
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से उतर प्रदेश के बरेली जा रही यात्री बस भिंड जिले की गोहद तहसील स्थित हाइवे पर डंपर से टकरा गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। बस में अधिकतर यात्री उत्तर प्रदेश के हैं, उसमें से एक इटावा और एक हरदोई का रहने वाला है।
भिंड जिले के गोहद से शुक्रवार सुबह 6:30 बजे चौराहे से आगे बढ़ते ही ग्वालियर-बरेली बस में 50 सवारियां थीं। बस बरेली की और जाने के लिए भिंड के रास्ते पर थी, तभी सामने से आ रहा डंपर उसमें घुस गया। बताया जाता है कि डंपर का चालक नशे में था, उसने बस में सीधी टक्कर मार दी, जिससे बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में छह पुरुष एक महिला की मौत हो गई है। वहीं, पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं, 10 अन्य घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज देकर मैनेज किया गया है।
घटनास्थल पर पुलिस, प्रशासन एवं एसडीएम तहसीलदार पहुंच जा रहे हैं। मरने वालों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मरने वालों में रजत राठौर पुत्र शिववीर राठौर उम्र 22 वर्ष, रानी पत्नी भगवानदास आदिवासी निवासी सागर एमपी, हरेंद्र पुत्र रघुवीर तोमर उम्र 28 वर्ष निवासी ज्योति नगर इटावा यूपी, हरिओम पुत्र देशराज पटेरिया निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
if you have any doubt,pl let me know