- किक बाक्सर का एक मात्र टारगेट है ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना
- राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं सौ से अधिक मेडल जीत चुके हैं सुधीर
किक बाक्सर सुधीर सक्सेना। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बलिया
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा के किक बाक्सर खिलाड़ी सुधीर सक्सेना 15 से 24 अक्टूबर तक इटली के वेनिस शहर में आयोजित हो रही वाको वर्ल्ड सीनियर एंड मास्टर्स किक बाक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में जीतने के बाद वह कामन वेल्थ एशियाड के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएंगे। अब तक सुधीर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सौ से अधिक मेडल जीत चुके हैं।
सुधीर ने बताया कि वह देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं। उनका टारगेट आगामी ओलंम्पिक खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना हैं। गरीब परिवार से निकले सुधीर राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय (इंटरनेशनल) प्रतियोगिताओं में सौ से अधिक मेडल जीत चुके हैं।
उनके नाम का चयन होने पर बलिया के खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि सुधीर से जिले को काफी उम्मीदें हैं। वह जिले के साथ-साथ राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।
if you have any doubt,pl let me know