उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय ने शासन से UP B.Ed. Combined Entrance Exam 2021 यानी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम बदलने का अनुरोध किया था। साथ ही शासन से परीक्षा की तिथि बदलने की अनुमति मांगी थी। अब बीएड की प्रदेश परीक्षा 30 जुलाई को होगी। इस परीक्षा के लिए हर जिले में केंद्र बनाए गए हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का कहर थमने के बाद प्रदेश की अधिकतर गतिविधियां पटरी पर आने लगी हैं। इसी क्रम में उच्च शिक्षण संस्थान में भी परीक्षाएं शुरू कराने की तैयारी होने लगी है। इसे ध्यान में रखते हुए बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 का भी संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय कर रहा है, जो 30 जुलाई को हाेगी।
पहले बीएड प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को होनी थी। कोरोना संक्रमण के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम बदलने का अनुरोध शासन से किया था। शासन ने परीक्षा की तिथि बदलने की अनुमति प्रदान कर दी। शासन ने प्रस्ताव मंजूर करते हुए नई तिथि जारी कर दी है। प्रदेश में 30 जुलाई को हर जिले में बने केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 75 जिलों में दो पालियों में होगी। इसके 44 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 4,31,904 अभ्यर्थियों के लिए 1089 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस वर्ष प्रदेश में परीक्षार्थियोंकी संख्या 5,91,305 है। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण 1500 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले की तरह ही प्रवेश परीक्षा के लिए सिर्फ सरकारी और अनुदानित संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। इन केंद्रों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश गया गया है।
20 अगस्त को जारी होंगे नतीजे
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार करवाई जाएगी। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 14 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा की संभावित तिथि 20 अगस्त तय है। वहीं, ऑनलाइन काउंसलिंग 25 अगस्त से शुरू होगी। इसके अलावा शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 31 अगस्त से होगी।
इन्हें बनाया गया नोडल केंद्र
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर, डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या , जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, बनारस, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर, लखनऊ विश्वविद्यालय, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बनारस।
if you have any doubt,pl let me know