दिनांक :14 जुलाई, दिन : बुद्धवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
आज का दिन पिछले कुछ दिनों के तुलना में हर प्रकार से अच्छा रहेगा। आज सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे, जिसके कारण आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आज अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने में सफल रहेंगे। आज व्यवसाय में सहयोगियो के मनमाने व्यवहार के कारण आपको क्रोध आएगा, लेकिन फिर भी आज अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की पूरी कोशिश करेंगे। आज खुले हाथ से धन खर्च करेंगे, लेकिन आपको भविष्य के लिए कुछ बचत अवश्य करके रखनी होगी। आज आपको किसी को भी धन उधार नहीं देना है, नहीं तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आज का दिन शुभ परिणाम लेकर आएगा। आज जिस भी कार्य को हाथ में लेंगे, उसमें लापरवाही दिखाएंगे, और आपको नुकसान भी उठाना पड़ेगा। आज आपको व्यापार में शत्रुओं से सावधान रहना होगा क्योंकि वह बिना कारण भी परेशान करने की सोचेंगे। घर के बुजुर्ग व अधिकारी आज नाराजगी जता सकते हैं। आज आपकी मानसिकता कम समय में अधिक धन कमाने की होगी, जिसके कारण अपने हाथ से लाभ के अवसर निकाल देंगे। परिवार में यदि कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा, जिसके कारण सुख शांति का अनुभव होगा।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
आज आप बुद्धि व विवेक का कुछ अधिक उपयोग करेंगे, जिसके कारण आपको व्यवसाय में अधिक परिश्रम के बाद ही सफलता मिलेगी। लापरवाही के कारण आज अपने कुछ कार्य में लाभ के बदले हानि करा सकते हैं, इसलिए सतर्कता बरतें। धन को लेकर आज आपका मन विचलित हो सकता है। आज आपकी सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जिसके कारण आप कुछ परेशान नजर आएंगे। सायंकाल का समय आज संतान की समस्याओं को सुलझाने में व्यतीत करेंगे।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
आज आपके अंदर अहम की भावना विकसित हो सकती है, जिसके कारण किसी भी कार्य को गलत तरीके से करने में नहीं डरेंगे, लेकिन आपको उसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। यदि आज किसी से कोई कानुनी वाद विवाद होता है, तो उसमें आपको पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह परेशानी का कारण बन सकता है। यदि आज बुजुर्गों से कोई वैचारिक मतभेद होता है, तो वह आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। व्यापार में भी आज यदि कोई लाभ का अवसर मिलता है, तो आपको उसमें देरी नहीं करनी है, नहीं तो वह हाथ से निकल सकता है।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
आज का दिन मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आपको कोई सेहत संबंधित समस्या चल रही थी, तो वह दोपहर बाद कम होगी, जिसके कारण आप अपने कार्य को करने की सोचेंगे। काम धंधा आज मंदा रहेगा। धर्म कर्म के कार्या के प्रति रुचि बढ़ेगी, लेकिन कोई ना कोई व्यवधान आने से आप कम समय दे पाएंगे। आज जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे, उसमें सहकर्मी की खराब सेहत विघ्न डाल सकती है। यदि आज अपने घर की मरम्मत आदि कराना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। सायंकाल का समय आज परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
आज आपके स्वभाव में संतोष नजर आएगा। आज जिस भी कार्य को करेंगे, उसे धैर्य व संतोष से करेंगे, जिसके कारण आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे और सफलता भी देंगे। यदि आज कोई जरूरी निर्णय लेने वाले हैं, तो वह आसानी से ले सकेंगे। नौकरी ढूंढ रहे जातकों को आज कई उत्तम अवसर प्राप्त हो सकतें है। सरकारी कार्य में यदि कोई लापरवाही की तो, वह आपके लिए मुसीबत बन सकते हैं। पारिवारिक बिजनेस में भाइयों की सलाह की आवश्यकता होगी। प्रेम जीवन में कोई तनाव बन सकता है। आज संतान की जिद के आगे झुकना पड़ सकता है।
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
आज का दिन उत्तम रहेगा।आज पैतृक संपत्ति के भी योग बन रहे हैं। आप अपने मन की बात मन में ही रखें नही तो वह आपके लिए नुकसानदायक होगी। यदि आज किसी संपत्ति को खरीदने का मन बनाया है, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ कुछ गर्मा- गर्मी हो सकती है, जिसके कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मानसिक चिंताओं को छोड़ सेहत आज ठीक रहेगी। सायंकाल के समय आज माता जी की सेहत में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके कारण आपको कुछ भागदौड़ करनी पड़ सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आज गलत व्यवहार एवं क्रोध के कारण परिजनों को परेशानी हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा क्योंकि वह आज आपको सम्मान दिलवाएगी। आज आप हर मामले में लापरवाह हो सकते हैं, जिसके कारण आपका मानसिक स्तर गिर सकता है। सामाजिक व धार्मिक कार्य में भी आज आप बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे, इसमे कुछ धन भी व्यय करेंगे। नौकरी कर रहे जातक यदि पार्ट टाइम कार्य करने की सोच रहे हैं, तो वह समय निकालने में कामयाब रहेंगे।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
आज का दिन कुछ उथल-पुथल भरा रहेगा। आज शत्रुओं पर पूरी नजर रखनी होगी क्योंकि वह गुप्त तरीके से आज नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे और यदि आज आपका किसी से कोई वाद-विवाद पनपता है, तो आपको उसमें भी अपने क्रोध पर काबू रखना होगा और अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। आज परिवार के किसी अहम मुद्दे को लेकर आपकी बहसबाजी हो सकती है। खर्चे बने रहने से धन संचित करने में कमी आएगी। यदि आप अपने कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
आज आपको थोड़ा धैर्य धारण करके चलना होगा। दांपत्य जीवन में आज कोई विरोध उत्पन्न हो सकता है, जिसके कारण आपको जीवनसाथी से शिकायत भी होगी। सायंकाल के समय आकस्मिक धन मिलने से आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। आज परिवार के छोटे बच्चों के साथ पार्टी कर सकते हैं। आज आप जिस भी कार्य में भाग लेंगे, उसको पूरा करके रहेंगे। कार्यक्षेत्र में मंदी के चलते आज आपका ध्यान इधर उधर भटक सकता है। बहन के विवाह में आ रही बाधा, किसी मित्र के सहयोग से समाप्त होगी। सायंकाल का समय अपने माता पिता के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
आज आपके चारों ओर का वातावरण प्रसन्नचित नजर आएगा, जिसके कारण आपके चारों और खुशियां ही खुशियां होंगी। संतान को किसी अच्छे पद पर नौकरी मिलते देख मन में प्रसन्नता रहेगी, जिसके कारण उनके भविष्य की चिंता कम होगी। आज आप परिवार के किसी सदस्य की इच्छा पूर्ति करने के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिसके कारण परिवार के कुछ और सदस्य भी आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ सुखद समय व्यतीत होगा। विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधा दूर होगी। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं
if you have any doubt,pl let me know