- अनुसूचित जाति आरक्षण के लिए 67 जिलों में निकालेंगे पैदल यात्रा, भाजपा को चेतावनी आरक्षण नहीं तो वोट नहीं
उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति में निषाद कश्यप समाज को शामिल करने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। आरक्षण देने की मांग को लेकर रविवार को सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन के बैनर तले युवा नेता कुँवर सिंह निषाद के नेतृत्व में पैदल यात्रा का शुभारंभ मथुरा से हो रहा है। प्रदेश भर के प्रत्येक जिले में पैदल यात्रा लेकर जाएंगे, यह यात्रा तीन महीने तक सभी जिलों में घूम-घूम कर समाज के लोगों को जागरुक करेंगे। इस यात्रा को प्रदेश के छोटे-बड़े राजनैतिक सामाजिक संगठनों का समर्थन भी प्राप्त है, इसलिए सभी संगठन यात्रा में सहयोग कर रहे हैं। जमीनी स्तर पर पिछले 5 महीने से जमीनी भूमिका भी तैयार की जा रही थी।
यात्रा से पूर्व जननेता कुँवर सिंह निषाद के नेतृत्व में सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन की आरक्षण अधिकार पदयात्रा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों से निकाली जाएगी। यात्रा का शुभारंभ रविवार यानी 11 जुलाई को मथुरा से किया जाएगा। इस यात्रा में सभी राजनैतिक दल और सामाजिक संगठन सहयोग करेंगे।
निषाद ने कहा कि कश्यप निषादों को अनुसूचित जाति आरक्षण का अधिकार नहीं मिला तो निषाद भाजपा को सरकार से बेदखल करने के लिए संकल्पित हैं। भाजपा ने अपने वादे से मुकर कर निषाद कश्यप समाज की पीठ में खंजर भाेंकने का कार्य किया है। राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरपाल गहलौत ने कहा कि हमारा एक एक कार्यकर्ता आरक्षण के लिए सरकार के खिलाफ उत्तर प्रदेश की सड़कों उतरने वाला है।
राष्ट्रीय एकलव्य सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुरेश निषाद ने कहा कि रविवार को हम सड़क पर उतर रहे हैं। अगर भाजपा ने आरक्षण नहीं दिया तो हम भाजपा को सत्ता छोड़कर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर देंगे। अगर समाज को आरक्षण नहीं मिलेगा तो भाजपा को वोट भी नहीं देंगे। वहीं, नाविक मछुआ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद कश्यप ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने हमारी बातें नहीं सुनी तो परिणाम बहुत घातक होगा।
पैदल यात्रा में कैलाश निषाद, डॉ. पुरुषोत्तम निषाद, वीरपाल निषाद, हुकुम सिंह, सुरेंद्र सिंह निषाद, सुरेश वर्मा, राजेश वर्मा, रामरतन निषाद, कन्हैया निषाद, गिर्राज सिंह, गिरवर, संत स्वरूप, महेश निषाद, विष्णु प्रताप वर्मा, प्रेम सिंह वर्मा, नरेंद्र निषाद, अशोक कश्यप, अनिल कश्यप, बीरेश निषाद, हरपाल छौंकर, धीरज वर्मा, विमल निषाद, सुग्रीव सिंह निषाद, पदम सिंह निषाद, अनिल राजभर, रोहित कुम्भकार, हरिप्रसाद कुम्भकार शिरकत करेंगे।
इन जिलाें में जाएगी यात्रा
मथुरा में 11 जुलाई
आगरा में 12 जुलाई
फ़िरोज़ाबाद में 13 जुलाई
इटावा में 14 जुलाई
औरैया में 15 जुलाई
कानपुर देहात में 16 जुलाई
जालौन में 17 जुलाई
हमीरपुर में 18 जुलाई
महोबा में 19 जुलाई
बाँदा में 20 जुलाई
चित्रकूट में 21 जुलाई
फतेहपुर में 22 जुलाई
कौशाम्बी में 23 जुलाई
प्रयागराज (इलाहाबाद) में 24-25 जुलाई
मिर्जापुर में 26 जुलाई
भदोही में 27 जुलाई
जौनपुर में 28 जुलाई
वाराणसी में 29-30 जुलाई
चंदौली में 31 जुलाई
गाजीपुर में 01 अगस्त
बलिया में 02 अगस्त
मऊ में 03 अगस्त
देवरिया 04 अगस्त
कुशीनगर में 05 अगस्त
महराजगंज में 06 अगस्त
गोरखपुर में 07-08 अगस्त
संतकबीरनगर में 08 अगस्त
सिद्धार्थनगर में 09 अगस्त
बलरामपुर में 10 अगस्त
गोण्डा में 11 अगस्त
बस्ती में 12 अगस्त
फैजाबाद में 13 अगस्त
अम्बेडकर नगर में 14 अगस्त
सुल्तानपुर में 15 अगस्त
रायबरेली में 16 अगस्त
उन्नाव में 17 अगस्त
लखनऊ में 18 अगस्त
बाराबंकी में 19 अगस्त
श्रावस्ती में 20 अगस्त
बहराइच में 21 अगस्त
सीतापुर में 22 अगस्त
लखीमपुर में 23 अगस्त
हरदोई में 24 अगस्त
कन्नौज में 25 अगस्त
मैनपुरी में 26 अगस्त
एटा में 27 अगस्त
हाथरस में 28 अगस्त
सहारनपुर में 01 सितंबर
बिजनौर में 02 सितम्बर
मेरठ में 03 सितंबर
ज्योतिबाफुले नगर में 04 सितंबर
गाजियाबाद में 05 सितंबर
बुलंदशहर में 06 सितंबर
बदायूँ में 07 सितंबर
मुरादाबाद में 08 सितंबर
रामपुर में 09 सितंबर
बरेली में 10 सितंबर
पीलीभीत में 11 सितंबर
शाहजहांपुर में 12 सितंबर
अलीगढ़ में 13 सितंबर
बागपत में 14 सितंबर
गौतमबुद्ध नगर में 15 सितंबर
if you have any doubt,pl let me know