- श्यामनगर के हरिहर धाम में गुरु माता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने आए थे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
कानपुर के हरिहर धाम के बाहर पार्टीजनों से मिलते रक्षामंत्री। |
शहर के श्याम नगर के हरिहर धाम आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के क्रम में कहा कि पाकिस्तान की हर तकनीक का जवाब देने में भारत सक्षम है। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हिन्दू-मुस्लिम का डीएनए एक सम्बन्धी बयान पर कहा कि हम सबका साथ और सबका विकास पर विश्वास करते हैं। बीजेपी ने कभी हिन्दू-मुस्लिम की बात नहीं की है।
रक्षामंत्री ने मतांतरण के मुद्दे पर कहा जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। कुछ लोग भय की राजनीति कर रहे हैं। वह किसी भी सूरत में सफल नहीं हो पाएंगे। पकिस्तान को सबक सिखाने के लिए तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत के सवाल पर बोले हमारी सेना अलर्ट है। हमारे देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में होने वाले विधानसभा चुनाव का चेहरा कौन होगा। इस पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कोई सवाल ही नहीं है। उनका इशारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह रहा। बोले, पार्टी ने इसे पहले से ही तय कर दिया है। इसको लेकर किसी तरह का संशय ही नहीं है।
हरिहर धाम में एक घंटा रुके
श्यामनगर के हरिहर धाम में अपने गुरु संतोष द्विवेदी के यहां गुरु माता को श्रद्धांजलि देने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आए थे। वह वहां करीब एक घंटे तक रुके। उसके बाद वहां से निकल लिए।
किसी को नहीं किया निराश
राजनाथ सिंह ने सलिल विश्नोई को देखते ही उनका हाथ थाम लिया और हालचाल पूछने लगे। |
रक्षामंत्री से मुलाकात करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता हरिहर धाम पहुंचे थे। प्रोटोकाल के चलते वह अंदर नहीं जा सके। हालांकि राजनाथ सिंह ने किसी को निराश नहीं किया। जब वह बाहर आए। उन्होंने सभी से मुलाकात की और हालचाल भी पूछा। इस दौरान प्रदेश महामंत्री और एमएलसी सलिल विश्नोई का हाथ थाम कर उनका हाल पूछते रहे। वहीं, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया भी उनके पीछे खड़े रहे।
if you have any doubt,pl let me know