निषाद समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण नहीं देने पर भाजपा को चेतावनी

0

  • निषाद कश्यप आरक्षण अधिकार यात्रा पहुंची कानपुर देहात, आरक्षण के लिए प्रत्येक जिले में निकाल रहे पैदल यात्रा
  • निषाद कश्यप समाज के युवा नेता कुंवर सिंह निषाद कर रहे हैं आक्रमक शैली में पैदल यात्रा का नेतृत्व



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर देहात

सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन की आरक्षण अधिकार पदयात्रा कानपुर देहात पहुंची चुकी है। जिले के मूसानगर क्षेत्र के चपरघटा ग्राम से मुसड़िया तक पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान कई स्थानों पर सभाएं भी हुईं। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कुँवर सिंह निषाद ने कहा कि सरकार ने अगर समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण में शामिल नहीं दिया तो सरकार को सत्ता से बेदखल कटने के लिए निषाद कश्यप समाज संकल्पित है।



निषाद पार्टी के सोनेलाल ठेकेदार ने कहा कि हम सब पदयात्रा निकाल कर सरकार से आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं। जिससे हमारे गरीब समाज का उद्धार हो सके। समाज की भागीदारी भी सुनिश्चित हो सके।



राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. पुरूषोत्तम निषाद ने कहा कि निषाद कश्यप समाज अब सड़क पर उतर चुका है। समाज के लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हुए हैं। इसलिए अब कोई भी दल वोट के लिए बरगला नहीं सकता है। हम सभी अब अपना अधिकार लेकर ही रहेंगे।



नाविक मछुआ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद कश्यप ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमने भाजपा की नैया पार लगाई है। अब सत्ता में आने के बाद हमारी माँगों को नजरअंदाज किया जा रहा है तो भाजपा की नैया डुबाने के लिए हम कमर कस चुके हैं।


 पैदल यात्रा में युवा नेता बीनू निषाद, मनोज निषाद प्रधान, चपरेठा, संजय निषाद प्रधान नगीना, मुन्नी देवी पूर्व प्रधान हलिया, कुनाल प्रधान प्रतिनिधि चपरघटा, मनोज रोजगार सेवक, रेनू निषाद, अरुणा देवी निषाद पूर्व प्रधान नया पुरवा, रामसखी निषाद मुसड़िया, ललिता देवी मेम्बर, अनिल निषाद फौजी, गंगाप्रसाद फौजी नया पूर्वा, डॉ. नंदकिशोर निषाद, डॉ. पंकज निषाद, प्रवीण निषाद, हुकुम सिंह, सुरेश निषाद, सुरेश वर्मा, राजेश वर्मा, रामरतन निषाद, कन्हैया निषाद, दिनेश निषाद, हरपाल वर्मा, विष्णु प्रताप वर्मा, रामवीर सिंह, अंकित सक्सैना, धर्मवीर पहलवान, हेमो पहलवान, गिर्राज सिंह, गिरवर, संत स्वरूप, महेश निषाद, किशन प्रताप वर्मा, प्रेम सिंह वर्मा, नरेंद्र निषाद, लाल सिंह, रामकिशोर नगीना आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top