- सिंधी बच्चों को समाज के संस्कारों से अवगत कराने के लिए शिविर
- भारतीय सिंधु संस्कार का ऑनलाइन बाल शिविर
भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश की महिला इकाई द्वारा सिंधी बच्चों में समाज के संस्कारो से अवगत कराने के उद्देश्य से सोमवार 28 जून 2021 से रविवार 4 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में 6 से 12 वर्ष तक के ढाई सौ बाल प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं।
ऑनलाइन हिंदी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ दिनांक 28 जून शाम 5:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ माया कोडनानी के स्वागत में भारतीय सिंधु सभा के संगठन गीतगान से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ माया कोडनानी राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला) भारतीय सिंधु सभा द्वारा सिंधी भाषा व संस्कार की अलख घर-घर में रोशन हो एवं सिंधी युवा समाज अपना और देश का नाम रोशन करें, ऐसे उदगार व्यक्त किए।तत्पश्चात डॉ नेहा आनंद द्वारा बच्चों को उनके व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी गई।
सिंधु सभा उत्तर प्रदेश (महिला इकाई) की प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई कोमल चंदानी द्वारा जानकारी दी गई की बच्चों में व्यक्तित्व विकास के लिए बौद्धिक , योग, प्राणायाम, सिंधी मौलिक कथा, पौष्टिक आहार की जानकारी, सिंधी भाषा, शिल्प कला आदि के ज्ञान पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस आयोजन की समस्त व्यवस्था बच्चों के लिए नि:शुल्क है।
बाल संस्कार शिविर में प्रदेश कार्यकारिणी एवं पदाधिकारीगण गीता लालवानी, रेनू साहित्य, मीना मध्यान्ह, गीता नथानी, शालिनी गुरबख्शयानी, सुनीता तलरेजा, भारती मां, ललिता करमचंदानी, अनीता चावला, हर्षा केसवानी, जानवी बजाज, प्रिया रंगलानी, पूनम लखानी, साक्षी साधवानी, गौरी मंगलानी, मीना लालचंदानी, वंदना मनध्यान समस्त जिला अध्यक्ष कंचन मंगलानी, रोशनी हिरानी, काजल जगवानी, शालिनी राजपाल, मोहिनी करनानी, किरण वरयानी, दीपा छाबड़ा, कोकल भाटिया, सुनीता लखवानी, जया फतवानी, गौरी तोलानी, रेशमा सावलानी, चित्रा सहजवानी, ऊषा तरलेजा, स्वाति पंजवानी एवं दिया रोहेरा द्वारा सक्रिय सहयोग दिया जा रहा है।
तकनीकी सहायता संस्कार रंगलानी द्वारा दी जा रही है। कार्यक्रम का संचालन व जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी स्वाति जगवानी द्वारा दी गई।
if you have any doubt,pl let me know