- कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना को देखते हुए फिलहाल छात्र छात्राओं को आने की अनुमति नहीं
कोरोना महामारी की सेकेंड वेव अब लगभग थम सी गई है। धीरे-धीरे जन-जीवन भी पटरी पर लौटने लगा है। ऐसे में अब सरकर के स्तर से सभी गतिविधियों को धीरे-धीरे छूट दी जा रही है। सरकार के निर्णय के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने प्राथमिक विद्यालय पहली जुलाई से खोलने का निर्णय लिया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा एक से आठ तक के स्कूल खुल जाएंगे। उसमें शिक्षक और शिक्षणेतर स्टाफ को आना अनिवार्य होगा। उन्हें स्कूलों में छात्र छात्राओं का शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य पूरा करना है। साथ ही स्कूल के अन्य प्रशासनिक कार्य भी समय से पूरा करना होगा।
कोरोना की सेकेंड वेव में छोटे बच्चों के प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए स्कूलों में छात्र-छात्राओं के आने की फिलहाल अनुमति नहीं दी गई है। उन्हें शिक्षक आनलाइन ही पढ़ाई कराते रहेंगे। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा है।
if you have any doubt,pl let me know