Uattar Pradesh : एडेड माध्यमिक कालेजों के लिए तीन शिक्षक भर्तियों की लिखित परीक्षा जुलाई व अगस्त में

0

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड  (यूपीएसईएसएसबी) UPSESSB TGT PGT Recruitment 2021 ने एडेड माध्यमिक कॉलेजों के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक और प्रवक्ता भर्ती की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। वर्ष 2016 और 2021 की तीनों शिक्षक भर्तियों में कुल 15502 पद हैं। इन परीक्षाओं में दावेदारों की संख्या 13 लाख से अधिक है।



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रयागराज


यूपीएसईएसएसबी (UPSESSB TGT, PGT Recruitment 2021) ने लंबे इंतजार के बाद एडेड माध्यमिक कॉलेजों के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक और प्रवक्ता यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) भर्ती की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। वर्ष 2016 और 2021 की तीनों शिक्षक भर्तियों में 15,502 पद हैं। इसके लिए दावेदार 13 लाख से अधिक हैं। चयन बोर्ड ने गुरुवार को लिखित परीक्षा की तारीखों पर मुहर लगाई। हालांकि परीक्षा कितने बजे और कितनी पालियों में होगी। इसको लेकर अभी भी संशय बरकरार है।


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रदेश के 4500 से अधिक अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक कॉलेजों के प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों का चयन करता है। बोर्ड ने शीर्ष कोर्ट के निर्देश पर 15 मार्च, 2021 को टीजीटी के 12,603 और पीजीटी के 2,595 पदों का विज्ञापन जारी किया था। 20 मई तक आनलाइन आवेदन लिए गए। इसमें 12.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया कर अपनी दावेदारी की है।



शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि बोर्ड ने निर्णय लिया है कि वर्ष 2021 टीजीटी की सात व आठ अगस्त को होगी। पीजीटी की लिखित परीक्षा 17 व 18 अगस्त को होगी। चयन बोर्ड ने 12 जुलाई 2018 को वर्ष 2016 की टीजीटी भर्ती में जीव विज्ञान विषय को अमान्य करते हुए लिखित परीक्षा नहीं कराई थी। इस पर राजबहादुर सिंह व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके बोर्ड के निर्णय को चुनौती दी थी।


इस संबंध में कोर्ट ने 13 जनवरी 2020 को फैसला सुनाया था, जिसमें पांच जून 2016 को विज्ञापित टीजीटी जीव विज्ञान विषय के विज्ञापन को मान्य कर दिया था। कोर्ट ने आवेदन करने वालों की लिखित परीक्षा कराकर अभ्यर्थियों को चयनित करने का आदेश दिया था। अब बोर्ड ने टीजीटी 2016 जीव विज्ञान की लिखित परीक्षा 31 जुलाई 2021 को कराने का निर्णय लिया है। इस विषय में पदों की संख्या 304 है। आवेदक 67 हजार से अधिक हैं।


बोर्ड ने शुरू की तैयारियां


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भर्ती परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है। पहली बार तीन अहम भर्तियों की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम एक साथ जारी किया है। सीएम योगी ने कुछ दिन पहले ही बोर्ड और आयोग अध्यक्षों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया था।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top