Rail traffic affected for four hours due to cutting of signal cable in Magarwara : मगरवारा में सिग्नल केबिल कटने से चार घंटे रेल यातायात पर असर

0


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, उन्नाव


कानपुर-लखनऊ रेलवे ट्रैक के बीच उन्नाव जिले के मगरवारा रेलवे स्टेशन में गुरुवार शाम चार बजे बुलडोजर से पुराने केबिन के ध्वस्तीकरण के दौरान रेलवे के सिग्नल की केबिल क्षतिग्रस्त हो गई। केबिल कटने की वजह से अप एवं डाउन रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। सवा चार घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा।


स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस समेत अप एवं डाउन ट्रैक की कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं। इस दौरान रेलवे परिचालन पूरी तरह लड़खड़ाया रहा। जब रेलवे के अधिकारियों का रेल परिचालन प्रभावित होने की जानकारी हुई। रेलवे अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन सिग्नल एंड टेलीकाॅम विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया।


सिग्नल विभाग के कर्मचारियों ने वहां आकर क्षतिग्रस्त सिग्नल केबिल की मरम्मत शुरू की। इस बीच गंगाघाट रेलवे स्टेशन से मेमो देकर डाउन ट्रैक की ट्रेनों को किसी तरह चलाया गया। अप ट्रैक की ट्रेनों को भी मेमो देकर रवाना किया गया। रात सवा आठ बजे केबिल दुरुस्त हो सकी। गंगाघाट रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर रामभजन मीणा ने बताया कि केबिल ठीक हो गई है। अप व डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन सुचारु रूप से बहाल हो गया है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top