Pratapgarh : Bulldozer ran on the rice mill of liquor mafia : प्रतापगढ़ में शराब माफिया की राइस मिल पर चला बुल्डोजर

0



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रतापगढ़

जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के पुरमई सुल्तानपुर गांव निवासी शराब माफिया सुधाकर सिंह करोड़ाें रुपये की शराब बरामदगी मामले में फरार है। फरार सुधाकर पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा था, लेकिन उसने अभी तक आत्मसमर्पण नहीं किया। इस पर शुक्रवार को एसडीएम कुंडा सतीशचंद्र त्रिपाठी, सीओ लालगंज जगमोहन संग्रामगढ़, लालगंज, सांगीपुर व उदयपुर थाने की फोर्स व पीएसी के जवानों के साथ बुल्डोजर लेकर सुधाकर सिंह की महेशगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थित राइस मिल पर पहुंचे। देखते ही देखते राइस मिल जमींदोज कर दी गई।



कुंडा सर्किल में बड़े पैमाने पर शराब बरामदगी की कार्रवाई केपी सिंह की अगुवाई में की गई। इस मामले में सरगना गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी। इसी मामले में फरार सुधाकर पर लगातार शिकंजा कस रहा था


ढाई महीने से फरार शराब माफिया सुधाकर सिंह पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इस बीच, आइजी ने सुधाकर सिंह पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है। सीओ कुंडा अर्जुन सिंह ने बताया कि सुधाकर सिंह पर इनाम की राशि 50 हजार रुपये हो गई है।



Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top