Prarabdh Dharm-Aadhyatm : आज का पंचांग एवं व्रत-त्योहार (3 जून, 2021)

0
दिनांक : 3 जून 2021, दिन : गुरूवार


विक्रम संवत : 2078 (गुजरात - 2077)


शक संवत : 1943


अयन : उत्तरायण


ऋतु : ग्रीष्म


मास : ज्येष्ठ 


पक्ष : कृष्ण


तिथि - नवमी 04 जून रात्रि 02:22 तक तत्पश्चात दशमी


नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद शाम 06:35 तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद


योग - प्रीति 04 जून रात्रि 02:24 तक तत्पश्चात आयुष्मान्


राहुकाल - दोपहर 02:17 से शाम 03:57 तक


दिशाशूल - दक्षिण दिशा में


सूर्योदय : प्रातः 05:57 बजे


सूर्यास्त : संध्या 19:16 बजे


व्रत पर्व विवरण - 

विशेष

नवमी को लौकी खाना मना है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
               
पंचक


01 जून रात्रि 3.57 बजे से 05 जून रात्रि 11.27 बजे तक


28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक


व्रत-त्योहार


एकादशी


06 जून, रविवार : अपरा एकादशी


21 जून, सोमवार : निर्जला एकादशी


प्रदोष


07 जून, सोमवार : सोम प्रदोष व्रत


22 जून, मंगलवार : भौम प्रदोष


अमावस्या


10 जून, बृहस्पतिवार : ज्येष्ठ अमावस्या

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top