Prarabdh Dharm-Aadhyatm : आज का पंचांग एवं व्रत-त्योहार (11 जून, 2021)

0
दिनांक : 11 जून 2021, दिन : शुक्रवार


विक्रम संवत : 2078 (गुजरात - 2077)


शक संवत : 1943


अयन : उत्तरायण


ऋतु : ग्रीष्म


मास : ज्येष्ठ 


पक्ष - शुक्ल


तिथि - प्रतिपदा शाम 06:30 तक तत्पश्चात द्वितीया


नक्षत्र - मॄगशिरा दोपहर 02:31 तक तत्पश्चात आर्द्रा


योग - शूल सुबह 08:39 तक तत्पश्चात गण्ड


राहुकाल - सुबह 10:58 से दोपहर 12:38 तक


दिशाशूल - पश्चिम दिशा में


सूर्योदय : प्रातः 05:57 बजे


सूर्यास्त : संध्या 19:19 बजे


पंचक


28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक


व्रत-त्योहार


एकादशी


21 जून, सोमवार : निर्जला एकादशी


प्रदोष


22 जून, मंगलवार : भौम प्रदोष


नौकरी मिलने में समस्या


जिनको नौकरी नहीं मिलती या मिलती है पर छूट जाती हैं  वह लोग शनिवार, मंगलवार या शनिमंगल दोनों दिन पीपल की परिक्रमा करें हो सके तो अपने हाथ से जल सादा जल हो उसमें थोड़े काले तिल और एकाध चम्मच गंगा जल डालदें और पीपल में चढ़ा कर जप करते - करते परिक्रमा करें | थोड़ी देर बैठ के ध्यान और प्रार्थना करें| आदित्य ह्रदय स्त्रोत्र का पाठ करें | फिर देखो उनकी नौकरी आदि की समस्या कैसे दूर होती है।

सौभाग्य और ऐश्वर्य बढ़ाने हेतु

शुक्रवार के दिन जो लोग अपने जीवन में सुख सौभाग्य और ऐश्वर्य को बढ़ाना चाहे वे शुक्रवार का व्रत करें | व्रत मतलब नमक -मिर्च बिना के भोजन खीर आदि खा सकते हैं और जप ज्यादा करें 

व्रत पर्व विवरण - 

गंगा दशहरा प्रारंभ, चन्द्र - दर्शन

विशेष

प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top