दिनांक : 12 जून, दिन : शनिवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आज व्यापार व नौकरी के मामले में अपने दिमाग से ज्यादा दिल की सुनेंगे और इसका आपको लाभ मिलेगा। दिन का उत्तरार्ध काफी अनुकूल है, इसलिए कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय दोपहर बाद ही लें। परिवार में सुख की प्राप्ति होगी। माता से स्नेह बढ़ेगा। आमदनी में बढ़त होगी और परिवार एकजुट रहेगा। सायंकाल के समय आज मित्रों के साथ किसी पार्टी में जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफल होंगे।
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आज का दिन सामान्य रूप से फल देने वाला रहेगा। अपनी सेहत का ध्यान रखें। आपको मानसिक तनाव भी बना रहेगा और कमजोरी महसूस होगी। कार्य में कुछ विलंब होगा पर सफलता मिलेगी। आज आप जीवन साथी के साथ अच्छा समय गुजरेंगे, इससे उनकी नजरों में आपकी इज्जत और बढ़ जाएगी। परिवार वालों के साथ दिन खुशी-खुशी बिताएंगे।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
आज का दिन उत्तम फलदायी रहेगा। आज आपको सामाजिक कार्यों से भी लाभ होने के योग दिख रहे हैं। आपकी ऊर्जा की वजह से कार्यक्षमता में वृद्धि होगी लोग आपके मुरीद बनेंगे और आपकी काम की प्रशंसा होगी। दांपत्य जीवन में सुख के पल आएंगे। दोपहर बाद स्थिति में बदलाव होगा और आमदनी में बढ़त होने का कोई बेहतर योग बनेगा। सायंकाल के समय आज आप पिताजी को माता जी को देव दर्शन की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं। परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे और किसी अच्छे व्यंजन का लुत्फ उठाएंगे।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। आज आप व्यवसाय की गति को बढ़ाने के लिए जी जान से मेहनत करेंगे, जिससे लाभान्वित होंगे। परिवार के लिए समय कम निकाल पाएंगे। आज आप अधिक व्यस्त महसूस करेंगे, जिससे मानसिक रूप से थकान का अनुभव होगा। खर्चे बढेंगे लेकिन विरोधी आपके सामने टिक नहीं पाएंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। कार्यक्षेत्र में बेहतर परिणाम मिलेंगे। दांपत्य जीवन के लिए आज थोड़ा नीरस दिन रहेगा।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
आज का दिन उत्तम रहने वाला है। आज के दिन धन प्राप्ति का योग होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। किसी कला के क्षेत्र में आपको लाभ हो सकता है एवं आपकी पहचान बनेगी। संतान का सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में आगे बढ़ने के योग बनेंगे। प्रेम विवाह की सौगात भी मिल सकती है। सायंकाल का समय आज अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र के लिए आज का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा, लेकिन पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
आज का दिन उत्तम फलदायी रहेगा।आपकी सूक्ष्म दृष्टि और दूरदर्शिता की भरपूर प्रशंसा होगी। यदि आपका भाई या बहन से कोई विवाद चल रहा है तो वह रात तक समाप्त होगा पारिवारिक जीवन भी पहले के मुकाबले थोड़ा शांत होगा। हालांकि माता-पिता का स्वास्थ्य अभी भी खराब हो सकता है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, जिससे दांपत्य जीवन में सुख मिलेगा। संतान के प्रति दायित्व का निर्वाह करेंगे और घरेलू खर्च पर ध्यान देंगे। सायंकाल का समय आजव्यापार के लिए छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है।
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
आज का दिन उत्तम रहेगा। हालांकि आपको पिताजी से संबंधों पर ध्यान देना होगा और उनकी बिगड़ती सेहत पर भी ध्यान रखना आवश्यक होगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज पदोन्नति मिल सकती है। सुदूर संबंधों से सफलता के मार्ग खुलेंगे। कोई ऐसा व्यक्ति आपके जीवन में दाखिल हो सकता है, जो सफलता का कारण बन सके। आर्थिक मामलों में आज बेहतर रहेगा और पारिवारिक रूप से थोड़ा दिन कमजोर रहेगा। प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी। संतान को अच्छे कार्य करते देख आज आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
आज का दिन आपके लिए सामान्य फलदायक रहेगा। आप किसी बात को लेकर क्रोधित भी हो सकते हैं और मानसिक दबाव में भी होंगे, इसलिए कोई भी निर्णय आज के दिन ना लें, तो बेहतर होगा। आज आप आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करें। आमदनी में थोड़ी गिरावट हो सकती है। भाग्य की कमी से दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में अधिक मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी। दांपत्य जीवन के लिए दिन बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को आज धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। आज के दिन व्यापार में कुछ नया कदम उठाएंगे, जिसका लाभ आपको आने वाले समय में मिलेगा। यदि आपके दांपत्य जीवन में कोई तनाव चल रहा है तो वह आज समाप्त होगा और प्यार में वृद्धि होगी। प्रियतम की वजह से कोई अच्छा लाभ मिल सकता है। सायंकाल के समय आज परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर सकते हैं। संतान के कार्यों में उन्नति मिलेगी जिससे ऊर्जावान रहेंगे और आप भी अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
आज का दिन सामान्य फलदायक रहेगा। आज आपको थोड़ा धैर्य का परिचय देना होगा यदि आप संयम से चलेंगे, तो कार्यक्षेत्र में दोपहर बाद स्थिति बेहतर हो जाएगी और आपके पक्ष में कोई अच्छी बात हो सकती है। आप माता-पिता की सेवा में भी कुछ समय व्यतीत करेंगे। खर्चे अधिक रहेंगे, जिन पर आपको लगाम लगानी आवश्यक होगी। । संतान के विवाह के प्रस्ताव पर आज मुहर लग सकती है। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बन सकती है और आपके दांपत्य जीवन में अभूतपूर्व खुशियों की वृद्धि होगी।
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
आपके लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। अंदर से खुश रहेंगे एवं सभी के प्रति स्नेह का भाव रखेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि कहीं कोई इसका बेजा फायदा न उठा पाए। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपकी लव लाइफ के लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा। आपकी मित्र मंडली के साथ समय गुजरेगा और धन की आवक होगी। कार्य क्षेत्र में मन थोड़ा कम लगेगा। हो सकता है कि आज के दिन आप ऑफिस से छुट्टी ले लें। कुल मिलाकर आज का दिन आराम फरमाने और घूमने-फिरने के लिए बेहतर है।
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।
if you have any doubt,pl let me know