- चोरी करके लगा देते थे फर्जी नंबर प्लेट
- गाड़ी चुराकर आसपास के स्टैंड पर खड़ा कर देते थे
- पुलिस दो शातिरों को दबोचा तीसरा हुआ फरार
- ग्वालटोली पुलिस के हत्थे चढ़े दो पहिया वाहन चोर
चोरी के दोपहिया वाहनों को बेचने की फिराक में खड़े वाहन चोरों को ग्वालटोली पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों वाहन चोरों पर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के पास से चार दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। चकमा देकर फरार हुए बदमाश की तलाश में पुलिस लगी है।
ग्वालटोली पुलिस के मुताबिक टैफ्को में बने खण्डहर में मजार के पीछे चोरी के वाहन बेचने की सूचना पर पुलिस को मिली थी। पुलिस ने दबिश दी तो 9 वाहन चोर वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर फर्जी नंबर प्लेट लगा रहे थे और ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। मौके पर पुलिस को दो अभियुक्त जूही परमपुरवा के कल्लू उर्फ लईक और कर्नलगंज के इमरान को दबोच लिया, जबकि तीसरा अभियुक्त मौके से फरार हो गया। इनके पास से चार चोरी की मोटर साइकिलें बरामद हुई हैं। ग्वालटोली पुलिस के मुताबिक यह अभियुक्त विभिन्न थाना क्षेत्रों मे एक दिन पहले रैकी करते है तथा मोटर साइकिल चुराकर स्टैण्ड आदि के पास खडी कर देते हैं। जब तीन से चार गाड़ी इक्टठा हो जाती हैं तो ग्राहको को बुलाकर बेच देते हैं।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
1. कल्लू उर्फ लईक पुत्र रईश फरूखावादी, कच्ची बस्ती परमपुरवा थाना जुही कानपुर।
2. इमरान पुत्र जाकिर निवासी शान्ता क्रुज गोली बार बिल्डिंग न0 14 थाना शान्ता क्रुंज बांद्रा मुंबई हाल पता फकरे आलम, छोटे मिया का हाता चौकी के पास थाना कर्नलगंज कानपुर।
3. एक व्यक्ति मौके से फरार
बरामदगी : चार मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल फोन बरामद
इस पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
- उप निरीक्षक रानू रमेश चन्द्र, थाना ग्वालटोली, कानपुर नगर ।
- उप निरीक्षक राममोहन प्रभारी, सर्विंलांस सेल, डीसीपी वेस्ट।
- मुख्य आरक्षी 1939 मो. इमरान, थाना ग्वालटोली कानपुर नगर।
- आरक्षी 1077 सुमित कुमार, थाना ग्वालटोली, कानपुर नगर।
- आरक्षी 275 शिवशंकर यादव, थाना ग्वालटोली, कानपुर नगर।
if you have any doubt,pl let me know