If you are troubled by cyber thugs, then WhatsApp the police : साइबर ठगों से हैं परेशान तो पुलिस को करें वाट्सएप

0


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


अगर आपको साइबर ठग किसी रूप में आपको परेशान कर रहे हैं। अब घबराने की जरूरत नहीं, हिम्मत और समझदारी से काम लेनी की जरूर है। साइबार ठगों को अपनी किसी प्रकार की सूचना साझा न करें। अगर फोन काल करते हैं तो कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को वाट्सएप कर सकते हैं। तत्काल आपकी समस्या की सुनवाई होगी।



आपको साइबर ठग किसी भी रूप में परेशान करने का प्रयास करें। अगर साइबर ठग फोनकाल, मेल, वाट्सएप, सोशलमीडिया या फिर किसी भी अन्य तरीके से आप को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक वाट्सएप नंबर जारी किया है।


इस वाट्सएप नंबर पर करें शिकायत


पुलिस की क्राइम ब्रांच के वाट्सएप नंबर 9305104391 पर शिकायत कर सकते हैं। लिखित पत्र की फोटो या परेशान करने वाले का फोन नंबर साझा कर सकते हैं।


वाट्सएप नंबर पर आने वाली शिकायतों को क्राइमब्रांच की टीम त्वरित गति से पुलिस की साइबर सेल को भेज देगी। पुलिस का प्रयास रहेगा कि पीड़ित की शिकायत मिलते ही उस पर तत्काल कार्यवाही शुरू करते हुए नुकसान से बचाया जा सके। साथ ही साइबर अपराधियों पर भी तेजी से शिकंजा कसा जाएगा।


  • सलमान ताज पाटिल, पुलिस उपायुक्त, अपराध


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top