IAS officers transferred in UP, DMs of six districts changed, commissioners of two divisions : यूपी में आईएएस अफसरों के तबादले, छह जिलों के डीएम बदले, दो मंडल के कमिश्नर

0

गाजियाबाद, मुरादाबाद, एटा, अमरोहा, लखीमपुर खीरी और बिजनौर जिले के जिलाधिकारी बदल गए हैं। गाजियाबाद के डीएम अब झांसी मंडल के कमिश्नर बनाए गए हैं। गोररखपुर मंडल के कमिश्नर जयंत नार्लीकर की जगह रवि कुमार एनजी नए आयुक्त बनाए गए।



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


उत्तर प्रदेश में कोरोना के तेवर ढीले पड़ने के बाद योगी सरकार चुनावी मोड में आने लगी है। अपने हिसाब से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों की तैनाती करनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को आईएएस अफसरों को ताश की पत्ते की तरह फेंट दिया गया। शासन ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। छह जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) बदले गए हैं, उनकी जगह नई तैनाती की गई है। इनके अलावा दो मंडल के कमिश्नरों का भी तबादला किया गया है। शासन स्तर पर भी प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।


मुरादाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह को गाजियाबाद भेज दिया गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंकित कुमार अग्रवाल को अब एटा के डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंचायती राज विभाग के विशेष सचिव बालकृष्ण त्रिपाठी को अमरोहा का डीएम बना कर भेजा गया है।


लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह अब मुरादाबाद के जिलाधिकार होंगे। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अपर निदेशक अरविंद कुमार चौरसिया लखीमपुर खीरी के नए जिलाधिकारी होंगे। अमरोहा के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को बिजनौर का नया डीएम बनाया गया है।


गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे की जवाबदेही बढ़ा दी गई है। उनका कद बढ़ाते हुए झांसी मंडल का आयुक्त बना दिया गया है। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव रवि कुमार एनजी अब गोरखपुर मंडल के आयुक्त होंगे। गोरखपुर मंडल के आयुक्त जयंत नार्लीकर अंतर राज्य प्रतिनियुक्ति पर आए थे। उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त हो रही है, इसलिए उनकी जगह नई तैनाती की गई है।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top