- राजस्थान से ग्रेटर नोएडा स्थित अपने पैतृक गांव वैदपुरा पहुंचे सचिन पायलट
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, ग्रेटर नोएडा
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट शुक्रवार उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित अपने पैतृक गांव वैदपुरा पहुंचे। गांव में अपने पिता की समाधि स्थल पर गए। पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रामीणों के साथ आधा घंटा रहे और उनसे विभिन्न मसलों पर चर्चा भी की। उसके बाद राजस्थान के लिए रवाना हाे गए।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि 11 जून का हर साल अपने पैतृक गांव आते हैं। यहां उनकी पुण्यतिथि हर साल मनाई जाती है। पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सचिन पायलट शुक्रवार की शाम छह बजे अपने पैतृक गांव वैदपुरा पहुंचे। समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद वह वैदपुरा स्थित राजेश पायलट चैरिटेबल हॉस्पिटल भी गए। वहां परिसर में स्थित पिता की प्रतिमा पर फूलों की माला चढ़ाई। अस्पताल के इंतजाम के बारे में जानकारी भी की। उसके बाद आधा घंटे तक गांव में भी रहे।
राजस्थान से गांव आने के क्रम में डीएनडी में उनका स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार तवंर के नेतृत्व में डीएनडी फ्लाइओवर में समर्थकों ने सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रमोद शर्मा, अशोक शर्मा, अरुण गुर्जर, बबली नागर, दवेंद्र भाटी और शाहाबुद्दीन आदि मौजूद रहे।
if you have any doubt,pl let me know